डीएम ने लंबित विभागीय कार्य की समीक्षा की
- कार्यालय प्रधान को प्रतिवेदन की जांच करने के निर्देश भागलपुर, वरीय संवाददाता।

भागलपुर, वरीय संवाददाता। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मंगलवार को लंबित विभागीय कार्य एवं कार्यालय कार्य की समीक्षा की। उन्होंने विभाग स्तर पर लंबित कार्य एवं उपलब्ध कराए गए प्रपत्र में प्राप्त प्रतिवेदन की कार्यालय और पदाधिकारी वार समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुछ कार्यालयों द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रतिवेदन में अपूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी गयी है। जबकि 19 मई को ही डीएम द्वारा प्रतिवेदन उपलब्ध कराये जाने के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए गए थे। सभी कार्यालय प्रधान को अपने-अपने कार्यालय का निरीक्षण करने एवं दिए गए प्रतिवेदन की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही यदि निरीक्षण में प्रतिवेदन त्रुटिपूर्ण पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवगत कराने का निर्देश दिया गया है। बैठक में डीडीसी, एडीएम (लोक शिकायत निवारण), एडीएम (विधि-व्यवस्था), एडीएम (आपदा प्रबंधन), एवं अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।