Aly Goni Calls Jasmin Bhasin Chapri Gets Brutally Trolled “क्या जैस्मीन छपरी है?”, एली गोनी के मजाक पर भड़के लोग, कहा- ये प्यार नहीं, रेड फ्लैग है, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAly Goni Calls Jasmin Bhasin Chapri Gets Brutally Trolled

“क्या जैस्मीन छपरी है?”, एली गोनी के मजाक पर भड़के लोग, कहा- ये प्यार नहीं, रेड फ्लैग है

एली गोनी सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है। यूं तो उन्होंने जैस्मीन से जुड़ी वह पोस्ट मजाकिया अंदाज में शेयर की थी, लेकिन लोगों को एली का मजाक पसंद नहीं आ रहा है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 12:29 PM
share Share
Follow Us on
“क्या जैस्मीन छपरी है?”, एली गोनी के मजाक पर भड़के लोग, कहा- ये प्यार नहीं, रेड फ्लैग है

टेलीविजन के पॉपुलर कपल एली गोनी और जैस्मीन भसीन की इंस्टाग्राम मस्ती इस बार कुछ लोगों को रास नहीं आई। दरअसल, एली ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मीन की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लोगों से पूछा, “क्या जैस्मीन छपरी है?” इसके साथ ही एक हंसने वाला इमोजी भी बनाया। इस मजाक का जवाब जैस्मीन ने भी मजाक में दिया और एली की एक स्केच शेयर करते हुए लिखा, “क्या एली छपरी है?”

पब्लिक का रिएक्शन

जहां कुछ लोगों ने इसे मजाक के तौर पर लिया। वहीं कुछ यूजर्स ने Reddit पर ‘छपरी’ शब्द को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने एली को “रेड फ्लैग” तक कह डाला। एक ने लिखा, “अपनी गर्लफ्रेंड के लिए कौन ऐसा पोस्ट करता है?” दूसरे ने लिखा, “अगर यही प्यार है, तो फिर इज्जत किसे कहते हैं?” लोगों का मानना है कि ये शब्द अपमानजनक है, खासकर जब इसे पब्लिक में, एक महिला के लिए इस्तेमाल किया जाए। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि दोनों के बीच ये बस ‘नौक-झोंक’ है जो उनके रिश्ते की केमिस्ट्री को दिखाती है।

वर्कफ्रंट

जैस्मीन भसीन ने ‘दिल से दिल तक’, ‘नागिन 4’, ‘दिल तो हैप्पी है जी’ जैसे शो से पहचान बनाई है और 2022 में पंजाबी फिल्म ‘हनीमून’ से फिल्म डेब्यू किया। एली गोनी ने ‘ये है मोहब्बतें’, ‘कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान’ जैसे शो में काम किया है और इस समय ‘लाफ्टर शेफ्स’ में नजर आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।