गोविंदा के दामाद लगते हैं एक्टर प्रकाश राज, कृष्णा अभिषेक कहते हैं जीजा
साउथ और हिंदी फिल्मों में कमाल करने वाले एक्टर प्रकाश राज का गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के साथ पारिवारिक रिश्ता है। कृष्णा ने अपने एक इंटरव्यू में प्रकाश राज के साथ अपने खास रिश्ते का खुलासा भी किया था।

साउथ से लेकर हिंदी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से पहचान बनाने वाले एक्टर प्रकाश राज का एक अलग फैन बेस है। एक्टर ने कई हिंदी फिल्मों जैसे हीरोपंती, एंटरटेनमेंट में काम किया है। उनका सबसे यादगार किरदार सलमान खान की वांटेड में गनी भाई और सिंघम में जयकांत शिकरे जैसे यादगार विलेन के किरदार निभाए हैं। प्रकाश राज कई साउथ ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी अपने काम से ऑडियंस को इम्प्रेस कर चुके हैं। अपने काम की वजह से मशहूर एक्टर का बॉलीवुड कनेक्शन भी है। क्या आप जानते हैं प्रकाश राज रिश्ते में गोविंदा के दामाद और कृष्णा अभिषेक के जीजा जी लगते हैं?
गोविंदा और प्रकाश राज का रिश्ता
प्रकाश राज की निजी जिंदगी की बात करें तो एक्टर ने दो शादियां की हैं। पहली शादी में मिली सफलता के बाद उन्होंने साल 2010 में मशहूर कोरियोग्राफर रश्मि यानी पोनी वर्मा से शादी की। इस शादी से उनका एक बेटा भी है। पोनी वर्मा का कनेक्शन गोविंदा के परिवार से है। यहां तक कि पोनी की शादी में गोविंदा बेटी टीना के साथ पहुंचे थे। कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह भी आई थीं नजर। इसके अलावा पोनी कृष्णा की बहन आरती की शादी भी शामिल हुई थीं। अगर रिश्ते की बात करें तो पोनी, गोविंदा की बहन की बेटी हैं और कृष्णा अभिषेक की मौसेरी बहन हैं। 6 साल पहले दिए एक इंटरव्यू में कृष्णा ने प्रकाश राज को अपना जीजा बताते हुए रिश्ते का खुलासा किया था।
कृष्णा अभिषेक के जीजा लगते हैं
बता दें, कृष्णा 6 साल पहले हैदराबाद में काम के सिलसिले में गए थे। इस दौरान वो अपनी बहन पोनी के घर उनसे मिलने पहुंचे। उनके जीजा जी एक्टर प्रकाश राज ने खुद अपने हाथों से बिरयानी पैक कर के उन्हें दी थी। इसके अलावा कृष्णा ने फिल्म एंटरटेनमेंट में उनके साथ काम भी किया था। फिल्म प्रमोशन के दौरान का एक वीडियो भी है जहां पोनी अपने बेटे को कहती हैं कि वो कृष्णा को अबू मामा कहें। दोनों परिवारों में खास रिश्ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।