कुजभंग के साथ तीन दिवसीय अखंड हरि कीर्तन संपन्न
बिंदापाथर, प्रतिनिधि।थाना क्षेत्र के खंतीपुर गांव में आयोजित तीन दिवसीय अखंड हरि कीर्तन कुजभंग के साथ संपन्न हुआ। पश्चिम बंगाल बीरभूम के कीर्तनिया राध

कुजभंग के साथ तीन दिवसीय अखंड हरि कीर्तन संपन्न बिंदापाथर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के खंतीपुर गांव में आयोजित तीन दिवसीय अखंड हरि कीर्तन कुजभंग के साथ संपन्न हुआ। पश्चिम बंगाल बीरभूम के कीर्तनिया राधारानी दास ने भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न लीलाओं का वर्णन किया। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की ओर से रचाये रासलीला का वर्णन करते हुए कहा कि सरद पूर्णिमा के रात निधिवन में यमुना किनारे महा रास का आयोजन किया था। एक बार गोपियों ने श्रीकृष्ण को अपने पति के रूप में पाने की इच्छा जताई थी। गोपियों के इच्छा पूरी करने के लिए भगवान ने रासलीला की थी। जितने गोपी उतने कृष्ण ने अलोकिक नृत्य किया था।
उन्होंने कहा कि हम सबो को जब दूख होती है तब भगवान को याद करते हैं। सुख के समय भगवान को भूल जाते हैं। कहा अगर सुख में भगवान की भक्ति करें तो दुख काहे होई। सांसारिक जीवन में से थोड़ी सी समय निकालकर भगवान की भक्ति अवश्य करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।