kgf actor yash s mother refused to produce his son film, reveals the reason KGF एक्टर यश की प्रोड्यूसर मां अपने ही बेटे की फिल्म नहीं लगाना चाहती पैसा, बताई दिल छूने वाली वजह, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkgf actor yash s mother refused to produce his son film, reveals the reason

KGF एक्टर यश की प्रोड्यूसर मां अपने ही बेटे की फिल्म नहीं लगाना चाहती पैसा, बताई दिल छूने वाली वजह

KGF स्टार यश की मां एक फिल्म प्रोड्यूसर बनी हैं। लेकिन उन्होंने अपने ही बेटे की फिल्म पर पैसा लगाने से मना कर दिया है। एक्टर की मां ने इसके पीछे का कारण भी बताया है जो आपका दिल छू लेगा। मां पुष्पा ने एक फिल्म भी प्रोड्यूस की है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
KGF एक्टर यश की प्रोड्यूसर मां अपने ही बेटे की फिल्म नहीं लगाना चाहती पैसा, बताई दिल छूने वाली वजह

साउथ सुपरस्टार यश की मां पुष्पा एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं। PA नाम का उनका प्रोडक्शन हाउस है जिसमें उन्होंने Kothalavadi नाम की फिल्म प्रोड्यूस की थी। इस फिल्म में एक्टर पृथ्वी अम्बार ने काम किया था। अब KGF एक्टर की मां ने कहा है कि वो कभी अपने बेटे यश की फिल्म प्रोड्यूस नहीं करेंगी। वो बेटे पर पैसा नहीं लगाएंगी। इसके पीछे का उन्होंने कारण भी बताया। एक्टर की मां ने जो कारण दिया उससे हर किसी का दिल खुश हो जाएगा।

इसलिए बेटे की फिल्म पर नहीं लगाएंगी पैसा

हाल में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान जब यश की मां पुष्पा से पूछा गया कि आप अपने बेटे के साथ किस तरह की फिल्म बनाना चाहेंगी। इसके बाद जो उनकी मां ने जवाब दिया उसने सबका दिल जीत लिया। यश की मां ने कहा, "मैं उन्हें लीड रोल में लेकर कोई फिल्म नहीं बनाऊंगी। उन्होंने पहले ही काफी नाम और पैसा कमा लिया है। मैं उन लोगों का समर्थन करना चाहती हूं जो चमकने के भूखे हैं। जिसके पास सब कुछ है, वह मौकों की कीमत नहीं जान पाएगा, जिसके पास कुछ नहीं है, वह इसकी कीमत जान पाएगा।"

कही दिल छू लेने वाली बात

उन्होंने आगे कहा, "मैं इंडस्ट्री में ड्राइवर अरुण कुमार की पत्नी के तौर पर एंट्री के रही हूं, यश की मां के तौर पर नहीं। प्रोडक्शन हाउस, पीए, का मतलब पुष्पा अरुण कुमार है। मैं अपने बेटे सहित सभी के काम को देखती हूं और उसका सम्मान करती हूं। उसका समर्पण और धैर्य प्रेरणादायक है। भले ही हम एक-दूसरे के प्रोफेशनल रास्तों में हस्तक्षेप नहीं करते हैं, लेकिन हमें एक-दूसरे पर भरोसा है। वह एक बड़े बजट की फिल्म कर रहा है, और मैं सेट पर भी नहीं गई हूं। मेरे विचार से, कोई भी हमारी फिल्म सिर्फ इसलिए नहीं देखेगा क्योंकि मैं यश की मां हूं, वे तभी आएंगे जब विषय-वस्तु अच्छी होगी, और इसी की सराहना की जानी चाहिए।"

बता दें, एक्टर यश, नितेश तिवारी की रामायण के साथ हिंदी इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं। रणबीर कपूर स्टारर रामायण में यश, रावण के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।