एनिमल डायरेक्टर संदीप ने ‘स्पिरिट’ से दीपिका पादुकोण को निकाला, इस वजह से हैं नाराज
दीपिका पादुकोण और प्रभास को एक बार फिर साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे वो भी एनिमल फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म में। लेकिन अब इस फिल्म में दोनों की जोड़ी साथ नहीं दिखने वाली है क्योंकि संदीप ने दीपिका को फिल्म से हटा दिया है।

दीपिका पादुकोण और प्रभास साथ में फिल्म कल्कि 2898 एडी में काम कर चुके हैं। ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों अब फिल्म एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म स्पिरिट में भी साथ काम करने वाले हैं। यह फिल्म पैन वर्ल्ड रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब नया अपडेट आया है कि दीपिका इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। संदीप ने दीपिका को फिल्म से निकाल दिया है।
क्या है मामला
कई तेलुगु वेबसाइट्स के मुताबिक संदीप ने दीपिका को फिल्म से हटाया है। ऐसा कहा जा रहा है कि दीपिका की डिमांड्स की वजह से संदीप ने ऐसा किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका की डिमांड थी कि वह कथित तौर पर 8 घंटे ही काम करेंगी। चीजें तब ज्यादा बढ़ गई जू एक्ट्रेस ने फिल्म के प्रॉफिट्स में काफी बड़ा हिस्सा मांगा। इसके अलावा दीपिका ने तेलुगु में अपने डायलॉग्स बोलने से मना कर दिया।
फीस को लेकर भी था पंगा
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि दीपिका को फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी फीस मिलने वाली थी जो कि कथित तौर पर 20 करोड़ रुपये फीस बताई जा रही है। लेकिन उनकी कई डिमांड्स की वजह से संदीप परेशान हो गए और उन्होंने दीपिका को फिल्म से निकालने का फैसला किया। कहा जा रहा है कि वह अब नई एक्ट्रेस की खोज में हैं।
वैसे बता दें कि इससे पहले पिंकविला की रिपोर्ट आई थी कि फिल्म की शूटिंग में देरी हो रही है, दीपिका की प्रेग्नेंसी को लेकर। फिल्म की शूटिंग पहले 2024 के एंड में शुरू होने वाली थी। शूटिंग डेट्स को लेकर दीपिका ने फिल्म साइन करने से मना कर दिया था, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक संदीप ने फिर नया शेड्यूल बनाया।
दीपिका लास्ट फिल्म सिंघम अगेन में नजर आई थीं जो कि रोहित शेट्टी की फिल्म थी। फिल्म में दीपिका का कैमियो था। वहीं बतौर लीड वह लास्ट कल्कि 2898 एडी में नजर आई थीं। दीपिका ने अभी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।