प्रभास के साथ संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण ले रही हैं करियर की सबसे मोटी फीस
दीपिका पादुकोण को लेकर खबर सामने आई है कि वो एनिमल डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म में काम करने के लिए अपने करियर की सबसे ज्यादा फीस ले रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ प्रभास बतौर लीड हीरो नजर आएंगे।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। ताजा रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस के हाथ एनिमल डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म में काम करने के लिए अब तक की सबसे ज्यादा फीस ले रही हैं। इससे पहले इतनी मोटी फीस की डिमांड किसी एक्ट्रेस की तरफ से कम ही की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म जिसका नाम स्पिरिट बताया जा रहा है के लिए 20 करोड़ की मोटी फीस ले रही हैं।
दीपिका ले रही हैं 20 करोड़
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ये एक खास फिल्म होगी जिसमें लीड रोल में प्रभास नजर आएंगे औए दीपिका लीडिंग लेडी होंगी। फिल्म के लिए दीपिका को 20 करोड़ रुपए फीस के तौर पर मिलने की खबर सामने आई है। अगर यह डील फाइनल होती है, तो यह दीपिका और प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD के बाद उनकी दूसरी फिल्म होगी।
बेटी दुआ के साथ शूटिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने पहले इस फिल्म को ठुकरा दिया था क्योंकि इसकी शूटिंग 2024 के अंत में शुरू होने वाली थी, जो उनका मैटरनिटी पीरियड था। पिंकविला की एक रिपोर्ट में सूत्र ने कहा, “पहले फिल्म की शूटिंग 2024 के अंत में शुरू होनी थी, लेकिन दीपिका उस समय अपने मैटरनिटी पर थीं, इसलिए उन्होंने मना कर दिया।” हालांकि अब शूटिंग का शेड्यूल बदल दिया गया है। ऐसे में जब संदीप रेड्डी वांगा ने शेड्यूल बदलने के बाद दोबारा दीपिका से फिल्म के लिए बातचीत की तो इस बार वो मान गई।
सैफ अली खान और करीना कपूर हो सकती हैं फिल्म का हिस्सा
स्पिरिट प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की पहली फिल्म साथ में होगी। इससे पहले बॉलीवुड हंगामा ने सितंबर 2024 में रिपोर्ट किया था कि सैफ अली खान और करीना कपूर खान इस फिल्म में एक निगेटिव जोड़ी के रूप में नजर आ सकते हैं। हालांकि, फिल्म के कास्ट और रिलीज डेट को लेकर अब तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।