Police Action Under IT Act for Spreading Rumors About Daragh Fair दरगाह मेला को लेकर भ्रामक पोस्ट पर दर्ज हुई एफआईआर, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsPolice Action Under IT Act for Spreading Rumors About Daragh Fair

दरगाह मेला को लेकर भ्रामक पोस्ट पर दर्ज हुई एफआईआर

Bahraich News - बहराइच में दरगाह मेले की प्रशासनिक अनुमति न मिलने पर कुछ लोग सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करके माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने एक नामजद समेत अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की है। पुलिस सोशल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 14 May 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
दरगाह मेला को लेकर भ्रामक पोस्ट पर दर्ज हुई एफआईआर

माहौल बिगाड़ने पर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत की कार्रवाई दरगाह मेले के आयोजन पर प्रशासन अनुमति नहीं दी गई है बहराइच, संवाददाता । दरगाह मेले को लेकर प्रशासनिक अनुमति न मिलने पर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने से लोग बाज नही आ रहे है। इसी की आड़ में दरगाह इलाके के कुछ लोग सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट के जरिये सामाजिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश में लगे हैं। इस मामले में एक नामजद व अन्य के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। दरगाह थाने की गल्ला मंडी पुलिस चौकी प्रभारी अजीत कुमार तिवारी ने दरगाह इलाके के टाडा बाग निवासी मोइन खान पुत्र शादाब रजा समेत कुछ अन्य के विरुद्ध दो मुकदमें दर्ज करवाये गए है ।

दर्ज रिपोर्ट में उल्लेख है कि कि दरगाह मेला लगाने की प्रशासनिक अनुमति नहीं दी गई। इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक व सामाजिक माहौल बिगाड़ने की खातिर पोस्ट व सन्देश भेजी जा रही है। चौकी प्रभारी की तहरीर पर दरगाह थाने में एक नामजद व अन्य अज्ञातों के विरुद्ध सामाजिक विद्वेष फैलाने व आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस महकमे की टीमे सोशल मीडिया पर की जा रही पोस्ट पर गहराई से नजर रख रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।