After Anil Kapoor, now Jackie Shroff will enter Shahrukh Suhanas film King, Ram Lakhan pair will be seen शाहरुख-सुहाना की फिल्म किंग में अनिल कपूर के बाद अब जैकी श्रॉफ की एंट्री, दिखेगी राम-लखन की जोड़ी, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAfter Anil Kapoor, now Jackie Shroff will enter Shahrukh Suhanas film King, Ram Lakhan pair will be seen

शाहरुख-सुहाना की फिल्म किंग में अनिल कपूर के बाद अब जैकी श्रॉफ की एंट्री, दिखेगी राम-लखन की जोड़ी

शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म किंग में अनिल कपूर के बाद अब जैकी श्रॉफ की एंट्री की खबर सामने आई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि जैकी श्रॉफ को कहानी पसंद आई है और वो इस फिल्म के लिए तैयार हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 04:20 PM
share Share
Follow Us on
शाहरुख-सुहाना की फिल्म किंग में अनिल कपूर के बाद अब जैकी श्रॉफ की एंट्री, दिखेगी राम-लखन की जोड़ी

शाहरुख खान इन दिनों बेटी सुहाना खान के साथ अपनी फिल्म किंग को लेकर खबरों में बने हुए हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले फिल्म में नए एक्टर्स के शामिल होने की खबर सामने आ रही है। दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, अरशद वारसी और अभय वर्मा के बाद अब भीडू एक्टर जैकी श्रॉफ भी फिल्म का हिस्सा बन गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक किंग अभी तक की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर बनने वाली है जिसकी शूटिंग इस महीने शुरू होने की खबर है।

जैकी श्रॉफ की एंट्री

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, “सिद्धार्थ आनंद ने जैकी दादा को फिल्म की दुनिया और उनके किरदार की बेसिक रूपरेखा सुनाई, और दादा ने झटपट हां कर दी। जैकी श्रॉफ इस एक्शन से भरपूर जर्नी के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। वो मानते हैं कि शाहरुख न सिर्फ एक कमाल के एक्टर हैं, बल्कि इंडस्ट्री के सबसे बड़े दिलवाले प्रोड्यूसर भी हैं।”

राम-लखन होंगे साथ

फिल्म के मेकर्स के अनुसार फिल्म किंग के हर किरदार को बहुत सोच-समझ कर चुना गया है। और यही वजह है कि फिल्म में इतने शानदार कलाकार एक साथ नजर आने वाले हैं। हां, कुछ और एक्टर्स की एंट्री भी होगी, जिनके रोल छोटे लेकिन काफी अहम होंगे। फिल्म में की बात करें तो शाहरुख ग्रे शेड्स में नजर आने वाले हैं। सुहाना उनके साथ मिशन पर होंगी। अनिल कपूर होंगे शाहरुख के हैंडलर और अभिशेज बच्चन होंगे सबसे बड़े विलेन। इसके अलावा मुन्ज्या एक्टर अभय वर्मा के भी नेगेटिव रोल में होने की खबर है।

शाहरुख खान की पठान और वार जैसी फिल्म डायरेक्ट करने वाले सिद्धार्थ आनंद किंग का डायरेक्शन कर रहे हैं। कहानी लिखी है सुजॉय घोष ने। फिल्म की शूटिंग इस 20 मई से शुरू होने की खबर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।