Inspiring Art Teacher Yashwant Rao Motivates Children at Primary School Amar Dobha शिक्षा के साथ कला के विभिन्न कौशलों से बच्चों को बनाया जा रहा पारगंत, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsInspiring Art Teacher Yashwant Rao Motivates Children at Primary School Amar Dobha

शिक्षा के साथ कला के विभिन्न कौशलों से बच्चों को बनाया जा रहा पारगंत

Santkabir-nagar News - मेंहदावल ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय अमरडोभा के शिक्षक यशवंत राव की कला के प्रति रुचि बच्चों को प्रेरित कर रही है। उन्होंने विद्यालय की दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग बनाई हैं, जो बच्चों की रचनात्मकता को...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरWed, 14 May 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षा के साथ कला के विभिन्न कौशलों से बच्चों को बनाया जा रहा पारगंत

मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय अमरडोभा पर तैनात शिक्षक यशवंत राव की कला के क्षेत्र में दिलचस्पी बच्चों को काफी प्रेरित कर रही है। बच्चे उनके कला के कौशलों को सीख कर इस विधा में पारगंत होने में जुटे है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करने को स्कूल की दीवारों पर ही पेंटिंग बना दी है। बीईओ ज्ञानचंद्र मिश्र ने बताया कि बुधवार को उक्त विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की दीवारों पर आकर्षक कलाकृतियां उकेरी देखा। पूछने पर पता चला कि विद्यालय के शिक्षक यशवंत राव द्वारा यह कलाकृतियां बनाई गई है। बच्चे का भी रूझान भी कला के प्रति नजर आया।

उन्होंने कहा कि कैरियर बनाने के साथ ही शिक्षा में चित्रकला का बहुत महत्व है। यह बच्चों की रचनात्मक व कलात्मक कौशल को विकसित करने के साथ उनकी समस्या-समाधान क्षमता, भावनात्मक कल्याण व सामाजिक कौशल को बढ़ाता है। चित्रकला बच्चों को अपनी भावनाओं को व्यक्त करने, दुनिया को देखने और समझने के नए तरीके खोजने में मदद करती है। चित्रकला के माध्यम से, बच्चे अन्य छात्रों के साथ मिलकर काम करते हैं। एक-दूसरे से सीखते हैं, और अपनी कला साझा करते हैं। जो उनके सामाजिक कौशल को विकसित करता है। कला के विषय में पैदा हुए रुचि के बारे में बताते हुए शिक्षक ने कहा बचपन से ही उन्हें कला बनाने का शौक है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आर्ट एंड क्राफ्ट विषय से स्नातक किया। पढ़ाई पूरा होने के बाद 2015 से ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय अमरडोभा में शिक्षक के रूप में नौकरी शुरू की। तभी से वह स्कूल की दीवारों पर आए दिन पेंटिंग करते रहते हैं। बीईओ ने बताया कि स्कूल में बनाई गई सभी पेंटिंग राज्य की सांस्कृतिक विरासत को भी प्रदर्शित करती है, तो नक्शे से राज्य को भी दिखाती है। इसके अलावा सामाजिक संदेश को प्रदर्शित करने वाले चित्र भी दीवारों पर बनाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।