Uttar Pradesh Government Plans Major Development Projects for Vindhyachal Dham Tourism विन्ध्याचल की गलियों व घाटों का कराया जाएगा निर्माण, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsUttar Pradesh Government Plans Major Development Projects for Vindhyachal Dham Tourism

विन्ध्याचल की गलियों व घाटों का कराया जाएगा निर्माण

Mirzapur News - उत्तर प्रदेश सरकार ने विन्ध्याचल धाम के पर्यटन और धार्मिक स्थलों के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया है। डीएम प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यों की प्रगति की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 15 May 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
विन्ध्याचल की गलियों व घाटों का कराया जाएगा निर्माण

मिर्जापुर, संवाददाता। विन्ध्याचल धाम को श्रद्धालुओं के लिए अधिक सुगम और आकर्षक बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यटन व धार्मिक स्थलों के समग्र विकास की दिशा में कई अहम प्रस्तावों को अंतिम रूप दे दिया है। डीएम प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में इन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि स्वीकृत परियोजनाओं पर टेंडर की कार्यवाही शीघ्र पूरी कर कार्य प्रारंभ किया जाए। विन्ध्याचल की प्रमुख गलियों को चौड़ा करने और गंगा घाटों तक आसान पहुंच बनाने के लिए विस्तृत योजनाएं तैयार की गई हैं।

अष्टभुजा, कालीखोह और विन्ध्यवासिनी मन्दिरों के परिक्रमा पथ पर अवस्थापना सुविधाओं को भी विकसित किया जाएगा। इन क्षेत्रों में बिजली की भूमिगत लाइनें, सेफ हाउस, परकोटा और आर्टवर्क से लेकर मल्टी लेवल पार्किंग, फ्लोटिंग घाट और दर्शनीय ट्रीटमेंट का भी कार्य प्रस्तावित है। नवीन प्रस्तावों पर भी चर्चा : डीएम की बैठक में राम गया घाट पर श्रीराम चरण पादुका स्थल, तारा मंदिर के पास योग साधना केंद्र, वन विभाग की भूमि पर ‘मातृशक्ति वन, बरतर तिराहा पर राही गेस्ट हाउस, कचहरी घाट, कछंवा स्थित राम बरैनी घाट तथा पुराने बरिया घाट से नए घाट तक पाथवे निर्माण जैसे प्रस्तावों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। वही अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव और निर्माण कार्यों में रेलवे स्टेशन से पुरानी वीआईपी मार्ग की 40 फीट चौड़ी होगी। दीवान घाट पर सांस्कृतिक मंच और शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा नरायनपुर स्थित बैकुण्ठ महादेव, भिलगौर स्थित शिवाला, हलिया के कोटारनाथ मंदिर, जमालपुर के दुलारो माता मंदिर सहित जिले के अनेक धार्मिक स्थलों का पर्यटन विकास। चुनार और मझवां में गंगा किनारे स्नान घाटों का निर्माण। गड़ौली में शिव मंदिर, गौशाला, योग केंद्र, वृद्धाश्रम और आयुर्वेदिक केंद्र के लिए बाउंड्रीवाल। तीनों प्रमुख मंदिरों - विन्ध्यवासिनी, अष्टभुजा और कालीखोह - के परिक्रमा पथों पर अवस्थापना सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।