Noida jugaad vehicles creating pollution breaking traffic rules know all about it नोएडा में जुगाड़ वाले वाहन बने सिरदर्द,ट्रैफिक नियम तोड़ने से लेकर पल्यूशन तक फैला रहे, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsNoida jugaad vehicles creating pollution breaking traffic rules know all about it

नोएडा में जुगाड़ वाले वाहन बने सिरदर्द,ट्रैफिक नियम तोड़ने से लेकर पल्यूशन तक फैला रहे

जुगाड़ वाहन के कारण अन्य चालकों को वाहन चलाने में दिक्कत हो रही थी। इस सड़क पर वाहनों की अधिकता रहती है। जुगाड़ वाहन चालक द्वारा ठेली को धक्का देने के जाम की समस्या बन पैदा हो रही थी।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 15 May 2025 09:37 AM
share Share
Follow Us on
नोएडा में जुगाड़ वाले वाहन बने सिरदर्द,ट्रैफिक नियम तोड़ने से लेकर पल्यूशन तक फैला रहे

शहर में खतरनाक तरीके से अवैध जुगाड़ वाहनों को दौड़ा रहे चालकों को नियमों की परवाह नहीं है। वह क्षमता से अधिक सामान ढोते हैं और प्रदूषण फैलाने के लिए भी जिम्मेदार हैं। बुधवार को शहर में कई जुगाड़ वाहन दुर्घटना को दावत देते नजर आए। सेक्टर-33 में दोपहर एक बजे मुख्य सड़क पर दौड़ते जुगाड़ वाहन में लदा लोहा बाहर तक निकला हुआ था। इससे हादसे की संभावना बनी हुई थी। इसके बावजूद चालक जुगाड़ वाहन सरपट दौड़ा रहा था। इसी सड़क पर एक और जुगाड़ वाहन में लोहे की सीढ़ी लदी हुई थी। यह सीढ़ी बाहर तक निकली हुई थी। इनसे कोई भी व्यक्ति चोटिल हो सकता था।

एक अन्य जुगाड़ वाहन धुआं उड़ाता दौड़ता नजर आया। जानकारों के अनुसार ये वाहन बिना पंजीकरण के चलते हैं। इनके उत्सर्जन मानकों का पालन नहीं किया जाता है, जिससे वायु प्रदूषण बढ़ता है। सेक्टर 12 में मेट्रो अस्पताल के पास दोपहर दो बजे सड़क पर क्षमता से अधिक सामान ढोता जुगाड़ वाहन दौड़ता नजर आया था। इसका चालक एक ठेली को पैर से धक्का दे रहा था।

जुगाड़ वाहन के कारण अन्य चालकों को वाहन चलाने में दिक्कत हो रही थी। इस सड़क पर वाहनों की अधिकता रहती है। जुगाड़ वाहन चालक द्वारा ठेली को धक्का देने के जाम की समस्या बन पैदा हो रही थी। थाना सेक्टर 20 के सामने की सड़क पर दोपहर तीन बजे जुगाड़ वाहन गलत दिशा में दौड़ रहा था। इसके कारण सही दिशा में आ रहे वाहन चालकों को परेशान का सामना करना पड़ रहा था। चालक किसी भी हादसे की परवाह न करते जुगाड़ वाहन को सड़क पर दौड़ा रहा था।