गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल का शत प्रतिशत रहा रिजल्ट
Shahjahnpur News - खुटार के गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं के परिणाम में उत्कृष्टता दिखाई। कक्षा 12 के शेखर मिश्रा ने 95%, एकता शुक्ला ने 89.8% और यशनदीप कौर ने 87.4% अंक प्राप्त...

खुटार। सीबीएसई परिक्षा में 10वीं और 12वीं के परिणाम में खुटार के गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने फिर से परचम लहराया l कक्षा 12 के छात्र शेखर मिश्रा ने 95 फीसदी एकता शुक्ला ने 89.8 फीसदी तथा यशनदीप कौर ने 87.4 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इसी दौरान कक्षा दसवीं के अभिषेक मिश्रा ने 89.2, प्रीतिराज कौर ने 86.2, प्रियांशु शुक्ला ने 83.6 तथा जेसिका कौर ने 83.6 फीसदी अंक प्राप्त कर सभी का मान बढ़ाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक हरदेव सिंह सिद्धू ने सभी छात्र-छात्राओं को मंच पर माला पहनकर मिठाई खिलाई तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कॉलेज के निदेशक डॉ़ नवदीप सिंह सिद्धू ने बच्चों की सफलता पर हर्ष प्रकट करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार साहू ने सफल हुए छात्र-छात्राओं को उनके आगे की शिक्षा के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने सभी बच्चों को हृदय की गहराइयों से आशीर्वाद देते हुए उन्हें मिष्ठान खिलाकर प्रसन्नता जताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।