Railway Board s CCTV and Fire Safety Plan Delayed at Muzaffarpur Junction ट्रेनों में नहीं लगे फायर सेफ्टी डिवाइस व सीसीटीवी कैमरे, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRailway Board s CCTV and Fire Safety Plan Delayed at Muzaffarpur Junction

ट्रेनों में नहीं लगे फायर सेफ्टी डिवाइस व सीसीटीवी कैमरे

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेलवे बोर्ड के आदेश के बावजूद ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरा और फायर सेफ्टी डिवाइस नहीं लगाए गए हैं। मार्च 2025 तक इनका इंस्टॉलेशन होना था, लेकिन विभाग को राशि न मिलने के कारण योजना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 15 May 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेनों में नहीं लगे फायर सेफ्टी डिवाइस व सीसीटीवी कैमरे

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेलवे बोर्ड के आदेश के बावजूद मुजफ्फरपुर जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों को अबतक सीसीटीवी कैमरा और फायर सेफ्टी डिवाइस से लैश नहीं किया गया है। मार्च 2025 तक ही इसे एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों में इंस्टॉल करना था। बताया जाता है कि इसके इंस्टॉलेशन के लिए विभाग को राशि नहीं मिली। इससे यह योजना फिलहाल ठप है। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कैरेज एंड वैगन विभाग को सभी सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरा और फायर सेफ्टी डिवाइस लगाना था। मालूम हो कि, बीते दिन राजधानी एक्सप्रेस में मुजफ्फरपुर-रामदयालु के बीच पत्थरबाजी की घटना हुई थी।

उसमें लगे कैमरे से आरपीएफ ने चिह्नित कर एक आरोपित को दबोचा था। बता दें कि एक बोगी में आठ-आठ कैमरे लगाने थे। मुजफ्फरपुर जंक्शन से प्रतिदिन औसतन 42 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।