मेरा भारत नशा मुक्त भारत के तहत बालूमाथ में निकाली गई शोभायात्रा
बालूमाथ में 'मेरा भारत नशा मुक्त भारत' अभियान के तहत विद्यालय के बच्चों की मौजूदगी में शोभायात्रा निकाली गई। ब्रह्माकुमारी के गुमला सेवा केंद्र द्वारा आयोजित इस यात्रा में बच्चों ने नशा मुक्त जीवन...

बालूमाथ, प्रतिनिधि। मेरा भारत नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बालूमाथ में गुरूवार को विद्यालय के बच्चों की मौजूदगी में एक शोभायात्रा निकाली गई। ब्रह्माकुमारी के गुमला सेवा केंद्र एवं शांति बिहार बालूमाथ स्थित शाखा द्वारा शोभा यात्रा शहर के शांति विहार से चेक नाका बाजार, गेरूवाटांड़,झरीवा तलाब होते हुए वापस शांति बिहार पहुंची। यात्रा में स्कूली विद्यार्थी शामिल रहे। मौके पर यात्रा में मौजूद सभी लोगों को नशा मुक्त जीवन जीने हेतु शपथ दिलाई गई। शिक्षकों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि अभियान का उपदेश है कि नशे के गिरफ्त में फंसे लोगों को जागरुक कर नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करना।
यात्रा में विद्यार्थी एक दो एक दो बिड़ी सिगरेट फेंक दो,नशा को छोड़ दो अपने जीवन को नया मोड़ दो,जीवन का सुख नहीं पाएगा धुंआ बनकर रह जाएगा,जन-जन को यही संदेश नशा मुक्त हो अपना देश,तंबाकू शराब जिंदगी खराब जैसे कई नारे लगा रहे थे। मौके पर अभियान दल केसदस्य ब्र.कु.मंगल भाई,ब्र.कु.शिव भाई,अमृता बहन,पूर्णिमा बहन, गंगोत्री बहन,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अवनीकांत पाठक,किड्स जूनियर स्कूल के प्रधानाध्यापक गजेंद्र वर्मा शिक्षक अजीत प्रजापति एवं प्रदीप कुमार, ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाध्यापक मो फिरोज आलम सहित सैकड़ो स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।