Villagers Protest in Srinagar Over Lack of Flood Relief Efforts बचाव कार्य शुरू न होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsVillagers Protest in Srinagar Over Lack of Flood Relief Efforts

बचाव कार्य शुरू न होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Pilibhit News - तहसील क्षेत्र के गांव श्रीनगर के ग्रामीणों ने बाढ़ राहत कार्य नहीं होने पर प्रदर्शन किया। उन्होंने अधिशासी अभियंता को पत्र भेजकर सितंबर 2024 की बाढ़ के दौरान अधिकारियों द्वारा किए गए वादों की याद...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 16 May 2025 06:51 AM
share Share
Follow Us on
बचाव कार्य शुरू न होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

तहसील क्षेत्र के गांव श्रीनगर के ग्रामीणों ने बचाव कार्य न होने पर नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता को को पत्र भेजा गया। ज्ञापन में कहा गया कि सितंबर 2024 में आई बाढ़ के दौरान जिलाधिकारी और बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता को भयावह स्थिति की जानकारी दी गई थी। अधिकारियों ने बचाव कार्य का आश्वासन दिया था। पर अभी तक श्रीनगर में बाढ़ से बचाव के लिए कर शुरू नहीं किए गए। 17 सितंबर को बाढ़ खंड की टीम ने श्रीनगर गांव का दौरा किया था और फरवरी 2025 तक बचाव कर शुरू होने की बात कही थी।

इसके बावजूद अभी तक गांव में बचाव कार्य नहीं शुरू किए गए। उन्होंने कहा कि गांव के रामदास के खेत से 120 मीटर दूरी तक बांध और जिओ ट्यूब लगाने की मांग की। इसके अलावा सत्य सरन के खेत से लाल बहादुर खेत तक 200 मीटर कटर और पारकोपाइन लगाने की मांग भी की। ग्रामीणों ने कहा कि बचाव कार्य न होने पर राणा प्रताप नगर और श्रीनगर तक करोड़ों की लागत से बनाए गए बांध को भी खतरा रहेगा। बाढ़ की स्थिति में कृषि जमीन और आबादी को भी नुकसान हो सकता है। ग्रामीणों ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र बचाव कार्य शुरू करने की मांग की। इस दौरान पूर्व प्रधान नगीना राम, प्रधान राधेश्याम, योगेश कुमार, महेंद्र प्रसाद, काशी नाथ, विक्रम प्रसाद, चंद्रिका प्रसाद, दुखी यादव, देवमुनि रमपत गौड़ आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।