Consumer affairs ministry sends notice to Amazon Flipkart other websites for selling Pakistani Flags अमेजॉन, फ्लिपकार्ट सहित कई प्लेटफॉर्म्स पर बिक रहे पाकिस्तानी झंडे, ऐक्शन में आई सरकार, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsConsumer affairs ministry sends notice to Amazon Flipkart other websites for selling Pakistani Flags

अमेजॉन, फ्लिपकार्ट सहित कई प्लेटफॉर्म्स पर बिक रहे पाकिस्तानी झंडे, ऐक्शन में आई सरकार

CCPA ने इन ई-कॉमर्स कंपनियों से जवाब मांगा है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। राष्ट्रीय भावनाओं के सम्मान को सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 May 2025 10:49 AM
share Share
Follow Us on
अमेजॉन, फ्लिपकार्ट सहित कई प्लेटफॉर्म्स पर बिक रहे पाकिस्तानी झंडे, ऐक्शन में आई सरकार

केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स अमेजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट, उबाय इंडिया, एटसी, द फ्लैग कंपनी और द फ्लैग कॉर्पोरेशन को पाकिस्तानी राष्ट्रीय झंडे और उससे संबंधित सामग्री की बिक्री के लिए नोटिस जारी किया है। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस कार्रवाई को "असंवेदनशील" और "राष्ट्रीय भावना का उल्लंघन" करार देते हुए इन प्लेटफॉर्म्स को ऐसी सामग्री को तत्काल हटाने का निर्देश दिया है।

यह विवाद तब शुरू हुआ जब व्यापार संगठन कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और प्रल्हाद जोशी को पत्र लिखकर शिकायत की थी। CAIT ने अपने पत्र में कहा, "यह राष्ट्रीय भावना और संप्रभुता के लिए गहरी चोट है कि अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर पाकिस्तानी झंडे, लोगो वाले मग और टी-शर्ट खुले तौर पर बेचे जा रहे हैं।" संगठन ने इन सामग्रियों की बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।

केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री जोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "CCPA ने अमेजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट, उबाय इंडिया, एटसी, द फ्लैग कंपनी और द फ्लैग कॉर्पोरेशन को पाकिस्तानी झंडे और संबंधित सामग्री की बिक्री के लिए नोटिस जारी किया है। ऐसी असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को निर्देश दिया जाता है कि वे ऐसी सामग्री को तुरंत हटाएं और राष्ट्रीय कानूनों का पालन करें।"

ये भी पढ़ें:‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा मुस्लिम युवक को पड़ा भारी; करणी सेना ने की धुनाई
ये भी पढ़ें:दुनिया को मिलकर बताएंगे पाक का सच, कई दलों के सांसदों को विदेश भेजेगी सरकार
ये भी पढ़ें:पाक में लीक हो रहा रेडिएशन? परमाणु एजेंसी ने बताई सच्चाई, US ने साधी चुप्पी
ये भी पढ़ें:इराकी जहाज के साथ कर्नाटक आया पाक नागरिक, भारत ने नहीं दी उतरने की इजाजत

जानकारी के अनुसार, इन प्लेटफॉर्म्स पर पाकिस्तान के राष्ट्रीय प्रतीकों वाले झंडे और अन्य सामान, जैसे लोगो-प्रिटेंड कपड़े और सजावटी वस्तुएं, बिक्री के लिए उपलब्ध थे। इस मुद्दे ने सोशल मीडिया पर व्यापक बहस छेड़ दी है, जहां कुछ यूजर्स ने इन प्लेटफॉर्म्स पर भारत के प्रति सम्मान की कमी का आरोप लगाया है।

CCPA ने इन ई-कॉमर्स कंपनियों से जवाब मांगा है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रीय भावनाओं के सम्मान को सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों को लेकर राष्ट्रीय भावनाएं उच्च स्तर पर हैं। कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 लोगों की हत्या के बाद इसी महीने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष हुआ था। भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर चलाया।