Thieves Steal Jewelry and Cash Worth 3 Lakhs from Khoraidih Village Home नकदी सहित तीन लाख का माल किया पार, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsThieves Steal Jewelry and Cash Worth 3 Lakhs from Khoraidih Village Home

नकदी सहित तीन लाख का माल किया पार

Mirzapur News - राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के खोराडीह गांव में गुरुवार की रात कच्चे

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 16 May 2025 03:19 PM
share Share
Follow Us on
नकदी सहित तीन लाख का माल किया पार

राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के खोराडीह गांव में गुरुवार की रात कच्चे घर का खपरैल हटाकर घुसे चोरों ने नकदी सहित तीन लाख रुपये के जेवरात पार कर दिया । शुक्रवार की सुबह पीड़ित ने पुलिस को चोरी की सूचना दी l मौके पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर जांच पड़ताल में जुट गई है। खोराडीह के पथरहिया पुरवा निवासी लालता के घर के सभी सदस्य गुरुवार को बारात में सम्मिलित होने के लिए अपने रिश्तेदार के यहां गए थे। लालता घर पर अकेले थे। गुरुवार की रात भोजन करने के बाद बाहर दरवाजे पर सोए हुए थे। रात में घर को खाली व सुनसान देख चोर घर के उपर चढ़कर खपरैल हटाकर अंदर प्रवेश कर गए और कमरे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।

शुक्रवार की सुबह जब लालता घर के अंदर गए,तो अगन में बिखरा समान व घर पर से हटाया गया खपरैल देख होश उड़ गए। आनन फानन में घर सदस्यों व आसपास के लोगों को सूचना दी । मौके पर आसपास के लोग इकठा हो गए। पीड़ित ने राजगढ़ थाना पर नामजद तहरीर देकर बताया है कि घर में घुसे चोर 57000 हजार रुपये नकद,दो लाख साठ हजार रुपये के जेवर, बर्तन चुरा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की रात इसी ग्राम पंचायत के चंदन पुरवा निवासी सुबास कोल के घर से भी चोर एक मोबाइल, लगभग 20 हजार के बर्तन चुरा ले गए थे। इस संबंध में राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि खोराडीह गांव में चोरी होने की तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।