Property dealer fed up with excesses his own people commits suicide shoots himself after making video अपनों की ज्यादती से तंग प्रॉपर्टी डीलर ने की आत्महत्या, वीडियो बनाकर खुद को मार ली गोली, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsProperty dealer fed up with excesses his own people commits suicide shoots himself after making video

अपनों की ज्यादती से तंग प्रॉपर्टी डीलर ने की आत्महत्या, वीडियो बनाकर खुद को मार ली गोली

मेरठ जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र में अपनों की ज़्यादती से तंग आकर प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को गोली से उड़ा लिया। मरने से पहले प्रॉपर्टी डीलर ने एक वीडियो तैयार किया। शुक्रवार को वीडियो वायरल हो गया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, मेरठFri, 16 May 2025 03:20 PM
share Share
Follow Us on
अपनों की ज्यादती से तंग प्रॉपर्टी डीलर ने की आत्महत्या, वीडियो बनाकर खुद को मार ली गोली

यूपी के मेरठ जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र में अपनों की ज़्यादती से तंग आकर प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को गोली से उड़ा लिया। मरने से पहले प्रॉपर्टी डीलर ने एक वीडियो तैयार किया। शुक्रवार को वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में प्रॉपर्टी डीलर रोते हुए अपने भाइयों और पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहा है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है। हिंदुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

वीडियो भावनपुर थाना क्षेत्र का बृहस्पतिवार रात का बताया जा रहा है जिसमें 22 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर आसिम अब्बासी रोते हुए दिखाई देता है। वह बोल रहा है कि 150 गज के मकान को लेकर पिछले 6 महीने से उसके भाइयों आमिर और समद ने प्रॉपर्टी के लिए उसे काफी परेशान किया हुआ है। चार दिन पहले भाइयों में मारपीट हुई, जिसमें उस पर भाइयों ने गोली चलाने का झूठा आरोप लगा दिया। भाइयों ने पुलिस से सांठ गांठ कर उसके खिलाफ ही मुकदमा करा दिया। उसके भाई पहले भी उसे परेशान करने के लिए इसी तरह थाने में बैठा चुके हैं जिन्होंने उसकी ज़िन्दगी जहन्नुम बना दी है।

चार मिनट 21 सेकंड के इस वीडियो में वह और भी गंभीर आरोप अपने भाइयों और पुलिस पर लगाता दिख रहा है। एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा का कहना है कि मृतक का फोन पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। उसकी कॉल डिटेल्स निकलवाई जा रही हैं। वायरल वीडियो में सामने आए अन्य बिंदुओं पर भी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।