Dengue Control Campaign CMO Takes Oath with Officials on National Dengue Day डेंगू नियंत्रण अभियान के लिए पूर्ण समर्पण का लिया संकल्प , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDengue Control Campaign CMO Takes Oath with Officials on National Dengue Day

डेंगू नियंत्रण अभियान के लिए पूर्ण समर्पण का लिया संकल्प

Bijnor News - बिजनौर में राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर सीएमओ डा. कौशलेंद्र सिंह ने सभी विभागीय अफसरों को शपथ दिलाई। सभी ने डेंगू नियंत्रण अभियान में पूर्ण समर्पण का संकल्प लिया। उन्होंने अपने आस-पास सफाई रखने, मच्छरदानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 17 May 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
डेंगू नियंत्रण अभियान के लिए पूर्ण समर्पण का लिया संकल्प

बिजनौर। राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर सीएमओ ने सभी विभागीय अफसरों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई। सभी ने डेंगू नियंत्रण अभियान के लिए पूर्ण समर्पण का संकल्प लिया। सीएमओ कार्यालय सभागार में शुक्रवार की पूर्वाह्न मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कौशलेंद्र सिंह ने शपथ दिलाई, कि वे सभी पूर्ण समर्पण की भावना से डेंगू नियंत्रण अभियान में पूरा योगदान देंगे। अपने घर के आस-पास कूड़ा व पानी जमा नहीं होने देंगे। अपने गली-मोहल्ले को साफ रखने में सहयोग देंगे। मच्छर के काटने से बचने के लिए पूरी बांह के कपड़े पहनेंगे और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करेंगे। प्रत्येक शुक्रवार को मच्छर के प्रजनन स्थलों को नष्ट करने व बुखार होने पर तुरंत खून की जांच कराने की भी शपथ दिलाई गई।

जिला मलेरिया अधिकारी मंजूषा गुप्ता, डिप्टी सीएमओ डा. केके राहुल, सहायक मलेरिया अधिकारी आशुतोष सिंह, डा. समीर भटनागर, रोबिन सिंह, पीपी सिंह, दिनेश कुमार, नरेन्द्र कुमार, मानवीर सिंह, विजयपाल, अमित मेहरोत्रा, ऑस्किन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।