सड़क हादसे में एसबीआई के मैनेजर की मौत
Shahjahnpur News - रोजा के मुकरमपुर गांव के पास एक सड़क हादसे में एसबीआई के मैनेजर अंकुर रस्तोगी की मौत हो गई। वे शुक्रवार सुबह बाइक लेकर घर से निकले थे, तभी अज्ञात टैंकर ने उनकी बाइक में टक्कर मारी। हादसे के बाद चालक...

रोजा, संवाददाता। रोजा के मुकरमपुर गांव के पास सड़क हादसे में एसबीआई के मैनेजर की मौत हो गई। मैनेजर शुक्रवार की सुबह सात बजे के आसपास अपने सिटी पार्क स्थित आवास से कही जाने के लिए बाइक लेकर निकले थे। रास्ते में अज्ञात टैंकर से उनकी बाईक टकरा गई। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में मरने वाले सिटी पार्क निवासी अंकुर रस्तोगी की उम्र लगभग 45 साल थी। वह पुवायां के गंगसरा में एसबीआई में मैनेजर के पद का कार्यरत थे। शुक्रवार सुबह सात बजे के आसपास बाइक से घर से निकले थे। मोहम्मदी रोड पर मुकरमपुर गांव के पास एक टैंकर ने उनकी बाइक में सामने से टक्कर मार दी।
हादसे के बाद चालक टैंकर लेकर भाग गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। उनकी शिनाख्त कर परिवार वालो सूचना दी। सुबह सुबह अंकुर की मौत की खबर से घर कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।