आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
बायसी, एक संवाददाता। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं आईसीडीएस के निर्देश में बायसी प्रखंड परिसर स्थित प्रशिक्षण भवन में प्रखंड के सभी 2

बायसी, एक संवाददाता।महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं आईसीडीएस के निर्देश में बायसी प्रखंड परिसर स्थित प्रशिक्षण भवन में प्रखंड के सभी 240 आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए ‘पोषण भी पढ़ाई भी विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के पहले दिन शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी वीणा चौधरी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनीषा कुमारी, प्रखंड समन्वयक आरफीन अख्तर आदि ने सामूहिक रूप से फीता काट कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी और मिशन पोषण 2.0 के तहत शारीरिक, मानसिक, संज्ञानात्मक, सामाजिक, भावनात्मक, नैतिक भाषा के विकास को लेकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।
इस प्रशिक्षण के माध्यम से सभी आंगनबाड़ी को पोषण पर ध्यान देने के साथ-साथ आंगनबाड़ी केद्रों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए विकासित करना है। बाल विकास योजना पदाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण में आधारशिला कार्यक्रम नवचेतना खेल आधारित गतिविधि के माध्यम से सेविकाओं को विद्यालय पूर्व शिक्षा देने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। मौके पर महिला पर्यवेक्षक नेहा कुमारी, उषा कुमारी, मोनिका कुमारी आदि दर्जनों सेविकाएं मौजूद थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।