डेंगू पर छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक
गांडेय प्रखंड के विद्यालयों में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर छात्रों को डेंगू के प्रति जागरूक किया गया। सीएचसी कर्मियों ने मेदनीसारे, देवनडीह और रसनजोरी में जागरूकता अभियान चलाया। बच्चों ने प्रभात...

गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के विभिन्न गांवों में स्थित विद्यालयों में शुक्रवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर गांडेय सीएचसी के कर्मियों के द्वारा छात्र-छात्राओं को डेंगू के प्रति जागरूक किया गया। इस क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेदनीसारे, देवनडीह, रसनजोरी में जागरूकता अभियान चलाया गया। उक्त विद्यालयों में बच्चों के द्वारा प्रभातफेरी भी निकाली गई। प्रभात फेरी के क्रम में बच्चों ने डेंगू से बचाव को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया। यह प्रभात फेरी विद्यालय के पोषक क्षेत्रों के गांवों में भ्रमण किया। गांडेय सीएचसी की एमटीएस श्वेता कुमारी ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि हम सभी को अपने घरों के आस-पास के क्षेत्रों को साफ - सफाई रखनी चाहिए।
पुराने टायर, बर्तन और व्यवहार में नहीं आने वाली वस्तुओं को हटा देना चाहिए ताकि पानी का जमाव नहीं हो सके। हमेशा मच्छरदानी का प्रयोग करके ही सोएं। एमटीएस श्वेता ने कहा कि अचानक तेज बुखार आना, तेज सिर दर्द होना, पहचान खोना आदि डेंगू के लक्षण हैं। भोजन में अरुचि, भूख न लगना भी डेंगू के लक्षण हो सकते हैं। मौके पर एमपीडब्ल्यू बुलबुल सिंह, केशव कुमार, सुरेश तुरी, रमेश मुर्मू, हीरालाल टुडू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।