दो केंद्रों में आयोजित की जाएगी सहायक वन संरक्षक लिखित परीक्षा
चम्पावत में सहायक वन संरक्षक, लैंगिक अधिकारी एवं वन क्षेत्र अधिकारी की लिखित परीक्षा 18 मई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 11 बजे से 1 बजे तक होगी और इसके लिए जीआईसी और जीजीआईसी में केंद्र बनाए गए...

चम्पावत। सहायक वन संरक्षक, लैंगिक अधिकारी एवं वन क्षेत्र अधिकारी संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा की लिखित परीक्षा 18 मई को सुबह 11 बजे से अपराह्न एक बजे तक एकल सत्र में आयोजित की जानी है। लिखित परीक्षा के आयोजन के लिए जिला मुख्यालय में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिसमें जीआईसी और जीजीआईसी स्कूल शामिल हैं। एसडीएम सदर अनुराग आर्या ने बताया कि परीक्षा केंद्र में परीक्षा को शांतिपूर्वक ढंग से निष्पक्ष एवं नकल विहीन कराए जाने के उद्देश्य से परगना क्षेत्र अंतर्गत परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लगाई गई हैं।
उन्होंने कहा कि निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।