pakistanis tortured vishal of uttarakhand in dubai rescued by udham singh nagar police दुबई में पाकिस्तानियों की नापाक हरकत; उत्तराखंड के विशाल पर ढाए जुल्म, ऐसे हुई वतन वापसी, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़pakistanis tortured vishal of uttarakhand in dubai rescued by udham singh nagar police

दुबई में पाकिस्तानियों की नापाक हरकत; उत्तराखंड के विशाल पर ढाए जुल्म, ऐसे हुई वतन वापसी

भारत और पाकिस्तान में गरमाए माहौल के बीच पाकिस्तानी युवकों के जुल्म के शिकार उत्तराखंड के एक युवक की कहानी सामने आई है।

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान टाइम्स, देहरादूनSat, 17 May 2025 02:58 PM
share Share
Follow Us on
दुबई में पाकिस्तानियों की नापाक हरकत; उत्तराखंड के विशाल पर ढाए जुल्म, ऐसे हुई वतन वापसी

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात के बाद सीजफायर के बीच भी तनाव बरकरार है। दोनों देशों में गरमाए माहौल के बीच पाकिस्तानी युवकों के जुल्म के शिकार उत्तराखंड के एक युवक की कहानी सामने आई है। उधम सिंह नगर पुलिस ने इस युवक को पाकिस्तानी युवकों के चंगुल से निकाला है। युवक को नौकरी का झांसा देकर दुबई ले जाया गया था, लेकिन वहां उसके साथ पाकिस्तानी रूममेट्स तमाम जुल्म ढाए।

उत्तराखंड की उधम सिंह नगर पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में युवक की तस्वीर शेयर की है। इसमें युवक अपने परिवार के एक सदस्य के साथ है। पुलिस ने बताया कि युवक अपने पाकिस्तानी रूममेट्स के उत्पीड़न का सामना करने के कारण घर आने की गुहार लगा रहा था। न्यूज9 की एक रिपोर्ट के अनुसार, विशाल नाम के युवक को समीर नाम के एक एजेंट ने दुबई भेजा था।

हालांकि, दुबई पहुंचने के बाद उसके पाकिस्तानी रूममेट्स ने दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव और सिंधु जल संधि के तहत भारत से पाकिस्तान में पानी नहीं छोड़ने को लेकर उसे ताना मारना और परेशान करना शुरू कर दिया। इस दुर्व्यवहार की वजह से युवक बीमार पड़ गया। आखिरकार उसने अपने परिवार से बचाने की गुहार लगाई। हालांकि HT.com इस जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।

जब युवक ने बार-बार अपने परिवार से मदद मांगी तो परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने युवक को बचाने के लिए अभियान चलाया। रोजगार एजेंट का पता लगाया गया और उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर विशाल को ढूंढकर घर लाया गया।

उत्तराखंड की उधम सिंह नगर पुलिस ने अपनी एक्स पर की गई एक पोस्ट में लिखा- 'एसएसपी मणिकांत मिश्रा की कार्रवाई से दुबई में फंसे युवक को वापस भारत लाया गया है। परिवार ने एसएसपी का आभार जताया है। एजेंट के बहकावे में आकर वह दुबई चला गया था। वह लगातार वापस आने की गुहार लगा रहा था। उत्तराखंड के इस युवक को पाकिस्तानी रूममेट लगातार पानी नहीं देने के लिए परेशान कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।