DIET Principal Inspects Kasturba Gandhi Residential School Addresses Security Concerns विद्यालय से गायब मिले सुरक्षा में तैनात होमगार्ड, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsDIET Principal Inspects Kasturba Gandhi Residential School Addresses Security Concerns

विद्यालय से गायब मिले सुरक्षा में तैनात होमगार्ड

Mainpuri News - भोगांव। डायट प्राचार्य ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से सवाल-जबाव भी किए।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 17 May 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
विद्यालय से गायब मिले सुरक्षा में तैनात होमगार्ड

डायट प्राचार्य ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से सवाल-जबाव भी किए। विद्यालय में सुरक्षा की दृष्टि से तैनात दो होमगार्ड के अनुपस्थित पाए जाने पर उन्होंने मामले की जानकारी सीओ को देने की बात कही है। शनिवार को डायट प्राचार्य मनमोहन शर्मा ने डायट परिसर में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में तैनात दो होमगार्डों के अनुपस्थित मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। विद्यालय वार्डन सुधा यादव से बच्चों की शैक्षिक स्तर को और अच्छा करने के सुझाव दिए। वार्डन ने बयाया की विद्यालय में सुरक्षा के लिए जो गार्ड तैनात किए जाते है वह अक्सर मनमाने ढंग से आते-जाते रहते है।

इस पर प्राचार्य ने आश्वस्त किया कि वे इस संबंध में उचित कार्रवाई करेंगे जिससे सुरक्षा कर्मी रात-दिन विद्यालय में रह सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।