Annual Urs Celebrated in Milkipur Village with Devotees Paying Homage परसौली में सालाना उर्स पर आयोजित हुआ जलसा, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAnnual Urs Celebrated in Milkipur Village with Devotees Paying Homage

परसौली में सालाना उर्स पर आयोजित हुआ जलसा

Ayodhya News - विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत अरमारुपीपुर में शहीद मर्द शाह बाबा का सालाना उर्स मनाया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दरगाह पर चादर चढ़ाई और फातिहा पढ़ी। मुख्य अतिथि अल्लामा मौलाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 18 May 2025 12:49 AM
share Share
Follow Us on
परसौली में सालाना उर्स पर आयोजित हुआ जलसा

मिल्कीपुर, संवाददाता। विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत अरमारुपीपुर मजरे परसौली में शहीद मर्द शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स मनाया गया। इस अवसर पर विशाल जलसे का आयोजन किया गया। जलसे के आयोजक आफताब खान रूमी, नवीन खान आदि ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी दरगाह पर उर्स का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में अकीदत मंदों ने दरगाह पर चादर चढ़ाई, फातिहा पढ़ी और मन्नते मांगी। प्रतापगढ़ से पधारे मुख्य अतिथि अल्लामा मौलाना आसिफ रजा सैफी ने अपने खिताब में कहा कि सभी को दीन-ईमान के रास्ते पर चलना चाहिए। उन्होंने एक-दूसरे की मदद करने और किसी का हक न मारने की नसीहत दी।

साथ ही चुगलखोरी और नशाखोरी से दूर रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम में मोहम्मद अली फैजी ने नात पेश करते हुए कहा कि सताती है मुझको रुलाती है मुझको, यह दुनिया बहुत आजमाती है मुझको पढ़कर लोगों की खूब वाहवाही बटोरी। उन्नाव से आए हाफिज नूर-ए-मुजस्सम तथा जिले के मशहूर नातख्वां अहमदुल फत्ताह फैजाबादी ने भी अपना कलाम प्रस्तुत किया। जलसे की अध्यक्षता मौलाना मुजफ्फर हुसैन ने तथा संचालन मौलाना इमरान बरकती बरेलवी ने किया।जलसे में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। -------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।