स्कूलों को औपबंधिक मान्यता मिले: पासवा
जयनगर में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें निजी विद्यालयों के संचालकों ने विधायक अमित कुमार यादव को समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मान्यता हेतु...

जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन प्रखंड इकाई की ओर से शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसको लेकर एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल पावर हाउस में हीरामन मिस्त्री की अध्यक्षता में एक स्वागत समारोह आयोजित कर अमित कुमार यादव को निजी विद्यालयों के संचालकों ने विद्यालय संबंधी समस्याओं के निवारण हेतु एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विद्यालय की मान्यता हेतु जमीन की बाध्यता खत्म करने की मांग की गई। ज्ञापन में विद्यालय संचालकों ने निजी विद्यालयों का भयादोहन कम करने, अविलंब सभी को औपबंधिक मान्यता प्रदान करने जैसे मुद्दे सदन में उठाने हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने से पहले विधायक को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधायक अमित यादव ने समस्याओं को सदन में उठाने और सरकार का ध्यान आकृष्ट करने का आश्वासन निजी विद्यालयों को दिया। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष डॉ बीएनपी वर्णवाल, प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन ने भी संबोधित कर निजी विद्यालयों की समस्या विधायक के सामने रखा। कार्यक्रम का संचालन नीलकंठ वर्णवाल ने किया। मौके पर दिलीप राम, रामदेव यादव, अर्जुन चौधरी, कन्हाई चंद्र यादव, विजय यादव, ब्रह्म देव यादव, सूर्यदेव यादव, पल्लव बरनवाल, राज कुमार दास, शशि रंजन, सकल देव यादव, कैलाश लाल बरनवाल, इशरार अंसारी, संतोष यादव, लालन यादव, महावीर यादव, अजय यादव, संतोष यादव, जितेंद्र राणा आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।