UP Board Improvement and Compartment Exams Application Dates Announced 10 जून तक होंगे इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट परीक्षा के आवेदन, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUP Board Improvement and Compartment Exams Application Dates Announced

10 जून तक होंगे इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट परीक्षा के आवेदन

Unnao News - उन्नाव। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के इम्पू्रवमेंट और कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन 19 मई से 10 जून तक होंगे। परीक्षार्थी विषय में नंबर बढ़ाने और अनुत्तीर्ण विषय में उत्तीर्ण होने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 18 May 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
10 जून तक होंगे इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट परीक्षा के आवेदन

उन्नाव। यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों की इम्पू्रवमेंट और कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन का समय तय कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल में इम्पू्रवमेंट, कम्पार्टमेंट और इंटर में कंम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए 19 मई से 10 जून तक आवेदन मांगे है। upmsp.edu.in पर परीथार्थी आवदेन कर विषय में नंबर बढ़वाने और अनुत्तीर्ण विषय में उत्तीर्ण होने के लिए दोबारा अवसर का लाभ सकते है। माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव भगवती सिंह का पत्र जारी होने के बाद डीआईओएस एसपी सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में इम्पू्रवमेंट परीक्षा के तहत परीक्षार्थी अपने अनुत्तीर्ण हुए एक विषय और कम्पार्टमेंट परीक्षा के तहत अनुत्तीर्ण हुए दो विषयों में केवल किसी एक विषय में ही परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है।

परीक्षा शुल्क 256 रुपए तय है। इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा में मानविकी वैज्ञानिक व वाणिज्य वर्ग से सम्मिलित परीक्षार्थी किसी एक विषय में कृषि भाग-1 एवं भाग-2 में निर्धारित विषयों में से किसी एक प्रश्नपत्र में, व्यवसायिक वर्ग के किसी एक प्रश्नपत्र में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी कम्पार्टमेंट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए योग्य माने जाएंगे। परीक्षा शुल्क 306 निर्धारित है। परीक्षार्थी द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क को कोषागार में चालान के माध्यम परिषद के तय मानक मद में जमाकर शुल्क के चालान की मूल प्रति के साथ ऑनलाइन भरे गए आवेदन की प्रति डाउनलोड करके निर्धारित तिथि 10 जून के बाद तीन दिन के अंदर परिष्ज्ञद के संबधित क्षेत्रीय कार्यालय को डॉक के माध्यम से भेजना अनिवार्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।