फतुहा में 780 लीटर शराब जब्त
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की टीम ने शनिवार को फतुहा के सोनारो टोला से 780 लीटर शराब जब्त किया। स्थानीय लोगों की सूचना पर छापेमारी की गई, जिसमें 672 लीटर बीयर और 108 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।...
Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 18 May 2025 03:01 AM

उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की टीम ने शनिवार को फतुहा के सोनारो टोला से 780 लीटर शराब जब्त किया। तीन दिन पहले स्थानीय लोगों ने शराब भंडारण की सूचना दी थी। छापेमारी टीम ने मद्य निषेध विभाग के निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में रेकी की। सूचना का सत्यापन होने के बाद छापेमारी की गई। एक मकान से 672 लीटर बीयर और 108 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। जब्त शराब की अनुमानित मूल्य लगभग तीन लाख है। किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जब्त बीयर बंगाल तथा विदेशी शराब गोवा का है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।