मीना मंच की अध्यक्ष बनी आयुषी
Unnao News - उन्नाव में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मीना मंच का निर्वाचन हुआ। अध्यापक प्रवीण कुमार की देखरेख में छात्राओं ने अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पदों के लिए नामांकन किया। कक्षा 7 की आयुषी ने अध्यक्ष...

उन्नाव। यूपीएस जूड़ा पुरवा सिकंदरपुर सरोसी में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गठित मीना मंच की कार्यकारिणी का सत्र 2025-26 का निर्वाचन अधिकारी अध्यापक प्रवीण कुमार अमित मिश्रा ने करवाया। छात्राओं द्वारा अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष पद का नामांकन करवाया। यह पद छात्राओं के लिए आरक्षित थे। सक्रिय सदस्य के दो पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया गया। अध्यक्ष पद के मुकाबले कक्षा 7 की आयुषी द्वारा 22 मत तथा कक्षा 8 की रौनक को 7 मत प्राप्त हुए। कक्षा 7 की आशिकी को तीन मत मिले। सचिव पद पर कक्षा 8 की चांदनी को 19,आंचल को 13 मत मिले।
मीना मंच के कोषाध्यक्ष पद पर रितिका एवं सक्रिय सदस्य के दो पदों पर सूर्यांश,अनन्या निर्विरोध निर्वाचित हुए। शिक्षक प्रवीण कुमार ने बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।