Protest Erupts Over Water Scarcity in Harpur Barheta Residents Demand Immediate Action सरायरंजन में पानी को हंगामा, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsProtest Erupts Over Water Scarcity in Harpur Barheta Residents Demand Immediate Action

सरायरंजन में पानी को हंगामा

हरपुर बरहेता पंचायत के वार्ड 01 में लोग पांच दिनों से नल-जल के पानी न मिलने पर आक्रोशित हो गए। शनिवार को वे बाल्टी लेकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और हंगामा किया। बीडीओ सुनील कुमार ने समझाकर उन्हें शांत...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 18 May 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
सरायरंजन में पानी को हंगामा

सरायरंजन। हरपुर बरहेता पंचायत के वार्ड 01 आक्रोशित लोगों ने पांच दिनों से नल-जल का पानी नहीं मिलने पर शनिवार को बाल्टी लेकर प्रखंड मुख्यालय पहुंच गए। प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर बीडीओ कार्यालय के सामने हंगामा करने लगे। आक्रोशित लोगों का कहना था की हमलोगों को पांच दिनों से पानी नहीं मिल रहा है। पानी नहीं मिलने से हमलोग परेशान हैं। लोगों ने कहा कि जब हमलोग वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव से पानी के लिए कहते हैं तो डांट फटकार कर भगा देता है। लोगों ने यह भी बताया की हमलोगों को महिने में मात्र दो से चार दिन हीं पानी मिल पाता है।

इस भीषण गर्मी में नहाना तो दुर की बात पीने के लिए भी पानी मिलना मुश्किल हो जाता है। हंगामा की सूचना पर पहुंचे बीडीओ सुनील कुमार ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और पानी मिलने का आश्वासन दिया। इसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए। आक्रोशित लोगों में दर्जनों महिला एवं पुरुष शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।