Sirsaganj Complete Solution Camp Addresses 61 Complaints of Land Encroachment and Waterlogging समाधान दिवस में आई अवैध कब्जा, जलभराव की शिकायतें, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsSirsaganj Complete Solution Camp Addresses 61 Complaints of Land Encroachment and Waterlogging

समाधान दिवस में आई अवैध कब्जा, जलभराव की शिकायतें

Firozabad News - सिरसागंज में तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान का आयोजन हुआ। 61 शिकायतें मिलीं, जिनमें सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा और जलभराव शामिल हैं। राजस्व और पुलिस अधिकारियों ने 10 शिकायतों का निस्तारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 18 May 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
समाधान दिवस में आई अवैध कब्जा, जलभराव की शिकायतें

सिरसागंज। तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान का आयोजन किया। फरियादियों ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा, जलभराव आदि की 61 शिकायतें प्राप्त हुईं। राजस्व और पुलिस अधिकारियों ने 10 शिकायतों का निस्तारण कराया। बाकी की संबंधित अधिकारियों ने पारदर्शिता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। एसडीएम विकल्प ने बारी-बारी से फरियादियों की शिकायतों को सुना। गांव जहांगीरपुर के राम बहादुर ने अपने खेत के चारों तरफ पक्की मुड्डी लगाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर राजस्व निरीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी चकबंदी और थाना प्रभारी को संयुक्त रूप से उक्त मामले को निस्तारित करने के निर्देश दिए। निस्तारण के बाद टीम डीएम को भी अवगत कराएगी।

धर्मवीर, लाखन सिंह, मंजेश कुमार ने शिकायत की कि राम हटी ने अपनी गुंडागर्दी के बल पर सरकारी रास्ता और ग्राम सभा के घुरे के गड्ढों पर अतिक्रमण करते हुए अपने खेतों में जबरन मिला लिया है। रास्ते को भी बंद कर दिया है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मलाहपुर शाहजहांपुर निवासी विजेंद्र ने शिकायत की कि वह अपने पुत्र का जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए कई बार ग्राम पंचायत अधिकारी के पास गए, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।