छह साल से सक्रिय फर्जी अधिवक्ता दबोचा, 150 से अधिक केसों में की पैरवी
Aligarh News - अलीगढ़ में दीवानी न्यायालय में एक फर्जी अधिवक्ता को पकड़ा गया। उसके पास से फर्जी अधिवक्ता का कार्ड और केस डायरी बरामद हुई। आरोपी बलवीर सिंह ने 150 से अधिक मामलों में पैरवी की और लाखों रुपये की ठगी की।...

फोटो: - शिकायत के आधार पर दीवानी न्यायालय में वकीलों ने पकड़ा, पुलिस के हवाले किया - आरोपी के पास से फर्जी अधिवक्ता का कार्ड, मुवक्किलों की केस डायरी भी बरामद - अधिवक्ता बलवीर सिंह के नाम का कर रहा था प्रयोग, फर्जी मुहर लगाकर की ठगी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दीवानी न्यायालय में करीब छह साल से सक्रिय एक फर्जी अधिवक्ता को शनिवार को वकीलों ने पकड़ लिया। उसके पास से अधिवक्ता का फर्जी कार्ड व डायरी बरामद हुई। इसके अनुसार वह करीब 150 से अधिक केसों में पैरवी कर चुका है। कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी भी कर ली।
पूछताछ के बाद पदाधिकारियों ने उससे लिखित में माफीनामा व जुर्म कबूल करवाया और पुलिस के हवाले कर दिया। देररात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा था। दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन के महासचिव दीपक बंसल के अनुसार कुछ दिन से शिकायत मिल रही थी कि एक व्यक्ति वरिष्ठ अधिवक्ता के नाम का प्रयोग करके फर्जीवाड़ा कर रहा है। इस पर 15 दिन पहले गोधा के तालिब नगर निवासी बलवीर सिंह को अधिवक्ता के गणवेश में काम करते हुए देखा गया था। उस समय उसे हिदायत भी दी गई। साथ ही जांच भी करवाई गई। शनिवार को वह फिर से घूमता दिखा तो पकड़ लिया गया। तमाम अधिवक्ता एकत्रित हो गए। आरोपी अधिवक्ता पंजीकरण या सीओपी प्रमाण पत्र नहीं दिखा सका। बार कार्यालय में पूछताछ की गई, जिसमें पता चला कि वह बलवीर सिंह के नाम पर मोहर बनवाकर फर्जी तरीके से वकालत कर रहा था। उसने खुद लिखित में दिया है कि छह साल से काम कर रहा है। उसने लिखित में माफी मांगी। इसके पास से एक ही नाम के दो आधार कार्ड, तीन डेबिट कार्ड, पत्नी का आधार कार्ड, विजिटिंग कार्ड बरामद किया गया। बाद में अधिवक्ताओं ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इंस्पेक्टर सिविल लाइन राजवीर सिंह परमार ने बताया कि बार एसोसिएशन के महासचिव की तहरीर पर आरोपी बलवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। रविवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। मुवक्किलों को गुमराह करके लाखों ठगे महासचिव के अनुसार आरोपी के पास से मुवक्किलों की केस डायरी मिली है। इससे स्पष्ट है कि उसने 150 से अधिक केसों में पैरवी की। साथ ही कई लोगों को गुमराह करके मुकदमे छुड़वाने या मदद के नाम पर लाख्रों रुपये की ठगी की है। इसकी जांच पुलिस कर रही है। पहले 12वीं फेल, फिर बी-कॉम पढ़ा होना बताया बार के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति ने पहले खुद को 12वीं फेल बताया था। अब लिखित में बीकॉम पढ़ा होना बताया है। लेकिन, कोई शैक्षिक प्रमाण पत्र नहीं दिखा सका। न ही इसके पास कोई वकालत की डिग्री मिली। चार माह में चौथा फर्जी अधिवक्ता पकड़ा जनवरी से अब तक चार माह में फर्जी अधिवक्ता पकड़ने का यह चौथा मामला है। जनवरी के अंत में अधिवक्ता गणवेश पहनकर काम करने वाली दो महिलाओं सोनम व नेहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। महासचिव की जांच रिपोर्ट में पाया गया था दोनों महिलाएं किसी भी राज्य में अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत नहीं है। इसके बावजूद दो साल से कोर्ट रूम में आ जा रही थीं। इसके बाद अजय पाठक नाम के व्यक्ति को पकड़ा गया। उस पर भी अधिवक्ता बनकर मुकदमे निपटाने के नाम पर ठगी के आरोप थे। दो मुकदमे दर्ज किए गए थे। वर्जन फर्जी अधिवक्ता को पकड़ा गया है। वह लंबे समय से दीवानी में सक्रिय था। पूछताछ व लिखित में जुर्म कबूलने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई करेगी। शैलेंद्र कुमार सिंह, अध्यक्ष, दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।