तेल लदा टैंकर जब्त
कोडरमा थाना पुलिस ने एक सोयाबीन तेल लदा टैंकर जब्त किया है। यह टैंकर देवघर के मधुपुर में पाइपलाइन से चुराए गए तेल से भरा था। मधुपुर पुलिस की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त किया गया और ट्रक...
Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 18 May 2025 12:51 AM

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात को एक सोयाबीन तेल लदा टैंकर को जब्त किया है। कोडरमा थाना प्रभारी अरविन्द कुमार ने बताया कि उक्त ट्रक में देवघर के मधुपुर में पूर्व में पाईप लाईन से तेल चोरी कर लोड किया गया था। इस मामले में मधुपुर में मामला दर्ज हुआ था। मधुपुर पुलिस की जानकारी के बाद ट्रक को जब्त कर कोडरमा थाना में सुरक्षा हेतु रखा गया है। इस मामले में कोडरमा के नवलशाही के रहने वाले ट्रक डाईवर को गिरफ्तार किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।