Infrastructure Needs in Bihar Schools 2010 Schools Demand Walls Classrooms and More स्कूलों में 461162 फीट बाउंड्री तो 5145 नए वर्ग कक्ष बनेंगे, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsInfrastructure Needs in Bihar Schools 2010 Schools Demand Walls Classrooms and More

स्कूलों में 461162 फीट बाउंड्री तो 5145 नए वर्ग कक्ष बनेंगे

स्कूलों में चहारदीवारी-वर्ग कक्ष समेत अन्य आधारभूत संरचना का पोर्टल पर डाटा अपलोड बीएसईआईडीसी के

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 18 May 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
स्कूलों में 461162 फीट बाउंड्री तो 5145 नए वर्ग कक्ष बनेंगे

भागलपुर, वरीय संवाददाता। स्कूलों में चहारदीवारी व वर्ग कक्ष समेत अन्य आधारभूत संरचना की जरूरतों के लिए प्रधानाध्यापकों से डिमांड मांगी गई थी। इस क्रम में जिले के 2010 स्कूलों ने आधारभूत संरचना की जरूरतों का ब्योरा ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। इसके अनुसार स्कूलों में सबसे ज्यादा चार लाख 61 हजार 162 फीट चहारदीवारी की जरूरत पूरी की जाएगी। जबकि 5145 नए अतिरिक्त वर्ग कक्ष भी बनाए जाएंगे। इसके साथ-साथ 17 तरह की अन्य आधारभूत संरचनाओं की कमी भी पूरी की जाएगी। इस बाबत शनिवार को बिहार स्टेट एजुकेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के एमडी ने भागलपुर समेत पूरे बिहार के जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ बैठक की।

इस दौरान उन्होंने ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर प्रधानाध्यापकों द्वारा आधारभूत संरचना की जरूरत के अपलोड आंकड़ों के सत्यापन का निर्देश डीईओ को दिया है। स्कूलों में आधारभूत संरचनाओं की जरूरतों के इस आंकड़ों के सत्यापन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने आठ सदस्यीय टीम बनाई है। इसमें डीपीओ (माध्यमिक शिक्षा) नितेश कुमार, डीपीओ (एसएसए) बबीता कुमारी, सहायक अभियंता मनोज कुमार विद्यार्थी, सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर मनोज शाही, सहायक साधन सेवी उपेंद्र कुमार व मुकेश कुमार तथा सभी प्रखंड के बीईओ तथा लेखापाल को भी टीम में शामिल किया गया है। इस बाबत उन्होंने बताया कि ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर प्रधानाध्यापकों द्वारा भरे गए आंकड़ों का सत्यापन हर हाल में 19 मई तक किया जाना है। इसको लेकर कार्य योजना तैयार कर ली गई है। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा लेखापाल अपने प्रखंड के स्कूलों के प्रधानाध्यापक से डाटा सत्यापित करेंगे। इसके बाद इसकी समूल रिपोर्ट जिला शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराएंगे। डीईओ ने बताया कि आंकड़ों के सत्यापन के बाद इसकी रिपोर्ट बीएसआईडीसी को दी जाएगी। फिर भागलपुर समेत पूरे प्रदेश के स्कूलों की आधारभूत संरचना से जुड़े सभी जरूरतों का टेंडर जारी किया जाएगा। सबसे ज्यादा आधारभूत संरचना की कमी कहलगांव में ई-शिक्षा पोर्टल पर आधारभूत संरचना के अपलोड आंकड़ों के अनुसार इसकी सबसे ज्यादा कमी कहलगांव में है। यहां 218 में से 218 स्कूलों ने डिमांड अपलोड की है। इसके बाद सुल्तानगंज के 182, शाहकुंड के 172, सन्हौला के 162, सबौर के 82, रंगरा चौक के 55, पीरपैंती के 211, नवगछिया के 101, नारायणपुर के 67, खरीक के 84, जगदीशपुर के 128, इस्माइलपुर के 41 तथा गोपालपुर के 67 स्कूल शामिल हैं। इधर, नगर निगम के 120 में 119, नाथनगर के 111 में 105, बिहपुर में 89 में से 88, गोराडीह में 135 में 133 तथा रंगरा चौक के 56 में से 55 स्कूलों ने डिमांड अपलोड की है। जबकि जिले के 10 स्कूलों ने किसी प्रकार की कोई डिमांड नहीं की है। यानी स्कूल में सभी तरह की आधारभूत संरचना उपलब्ध है। कोट---- ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर सभी प्रधानाध्यापकों ने आधारभूत संरचना की मांग की है। जिले में 2021 स्कूल हैं, जिनमें 2010 स्कूलों से डिमांड हुई है। इन आंकड़ों के सत्यापन के लिए टीम का गठन किया गया है। - राजकुमार शर्मा, डीईओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।