Water Supply Disruption in Markachcho Residents Face Severe Shortage मरकच्चो की तीन पंचायतों में चार दिनों से जलापूर्ति ठप , Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsWater Supply Disruption in Markachcho Residents Face Severe Shortage

मरकच्चो की तीन पंचायतों में चार दिनों से जलापूर्ति ठप

मरकच्चो की तीन पंचायतों में चार दिनों से जलापूर्ति ठप है, जिससे लोग गर्मी में पानी की किल्ल्त का सामना कर रहे हैं। मोटर खराब होने के कारण पेयजल आपूर्ति प्रभावित हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि पानी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 18 May 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
मरकच्चो की तीन पंचायतों में चार दिनों से जलापूर्ति ठप

मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। मरकच्चो की तीन पंचायतों में चार दिनों से जलापूर्ति ठप है। इसके कारण प्रखंड के मरकच्चो मध्य, दक्षिणी व उत्तरी पंचायत में चार दिनों से पानी नहीं मिलने से इलाके के लोग गर्मी में त्राहिमाम कर रहे हैं। इससे इन तीन पंचायत के लोगों के बीच पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है। लोग दूर दराज़ से पीने का पानी लाने को मजबूर हैं। पेयजल आपूर्ति ठप होने का कारण मोटर का खराब होना बताया जा रहा है। मरकच्चो की घनी आबादी क्षेत्र में पानी की किल्ल्त ज्यादा है। यहां लगे चापाकलों के पानी में आयरन की मात्रा अधिक होने की वजह से उसका उपयोग कम ही करते हैं और ज्यादातर लोग सप्लाई पानी पर ही निर्भर रहते हैं।

ग्रामीणों ने बताया की मरकच्चो मे पेयजल आपूर्ति कभी भी नियमित नहीं रहती है। कुछ मुहल्लों में तो कभी पानी ही नहीं जाता तो कुछ जगहों पर पेयजल की आपूर्ति की जाती है। जबकि पानी का बिल हर महीने लिया जाता है। ग्रामीणों ने बताया की पिछले चार दिनों से पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण उन्हें पानी की किल्ल्त का काफी सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में विभाग के कनीय अभियंता जहेंद्र भगत ने बताया की उक्त तीनों पंचायत मे पेयजल आपूर्ति समिति के द्वारा की जाती है। अभी मोटर ख़राब होने की वजह से पेयजल आपूर्ति बंद है। मोटर बनने के लिए भेजा गया है। एक से दो दिन में सारी व्यवस्था सही हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।