विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच शुरू
चुनाव आयोग के सचिव बीसी पात्रा ने किया निरीक्षण पहले दिन वेयर हाउस में 250

भागलपुर, वरीय संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 17 मई से 6 जून तक भागलपुर में चलने वाले प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) कार्य शनिवार से शुरू हुआ। वेयर हाउस में रखे इन ईवीएम की जांच ईसीआईएल के प्रतिनियुक्त 13 अभियंताओं द्वारा शुरू किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के सचिव बीसी पात्रा ने एफएलसी कार्य का निरीक्षण किया। ईवीएम और वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच प्रक्रिया की बारीकी से जांच की गई। उन्होंने ईसीआईएल के अभियंताओं से तकनीकी जानकारी लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। शनिवार को पहले दिन 250 बीयू, सीयू एवं वीवीपीएटी की जांच की गई।
एफएलसी कार्य को देखने प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह भी आए। इस दौरान एफएलसी के नोडल पदाधिकारी सह जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी सुधीर कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी एवं अन्य प्रतिनियुक्त पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। एफएलसी कार्य को देखने के लिए राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने शनिवार को एफएलसी कार्य का अवलोकन किया। उनमें बसपा के रविंद्र कुमार दास, सीपीआईएम के दशरथ प्रसाद शाह, कांग्रेस के गिरधर राय, जदयू के त्रिपुरारी कुमार भारती, लोजपा (रामविलास) के सचिन कुमार पासवान, राजद के चंद्रशेखर प्रसाद यादव, सीपीआईएमएल के बिंदेश्वरी मंडल और आरएलएसपी के सीमा जायसवाल शामिल है। उल्लेखनीय है कि 17 मई से 6 जून 2025 तक प्रतिदिन सुबह नौ बले से शाम सात बजे तक (छुट्टी के दिनों में भी) फर्स्ट लेवल चेकिंग का काम किया जाएगा। गौरतलब है कि भागलपुर में कुल 5107 बीयू, 3865 सीयू एवं 4146 वीवीपैट उपलब्ध हैं। जिनकी एफएलसी हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।