Kishanpur Road Construction Delayed Villagers Struggle with Access मापी के बाद भी नहीं बनी सड़क, खेत से होकर आवागमन करते हैं लोग, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsKishanpur Road Construction Delayed Villagers Struggle with Access

मापी के बाद भी नहीं बनी सड़क, खेत से होकर आवागमन करते हैं लोग

किशनपुर उत्तर पंचायत के वार्ड एक तेलियारी पीरगंज में लगभग सात सौ मीटर सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। सड़क न बनने से ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। पिछले साल सड़क की मापी की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSun, 18 May 2025 04:20 AM
share Share
Follow Us on
मापी के बाद भी नहीं बनी सड़क, खेत से होकर आवागमन करते हैं लोग

किशनपुर उत्तर पंचायत के वार्ड एक तेलियारी पीरगंज का हाल लगभग सात सौ मीटर सड़क की मापी के बाद भी नहीं हुआ नर्मिाण सड़क नर्मिाण नहीं होने से लोगों को आवागमन में होती है परेशानी किशनपुर। किशनपुर उत्तर पंचायत के वार्ड एक तेलियारी पीरगंज गांव के लोग आज भी पगडंडी के सहारे आवागमन करने को मजबूर हैं। बताया जाता है कि लगभग एक किमी सड़क नक्शे में अंकित है। जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार सड़क की मापी भी कराई गई। इसके बाद लगभग 300 मीटर पक्की सड़क का नर्मिाण कराया गया। लगभग सात सौ मीटर सड़क की मापी के बाद अब तक नर्मिाण नहीं हो पाया है।

इस सड़क से मौजहा, बौराहा और जौबहा पंचायत के लगभग 20 हजार से अधिक की आबादी आवागमन करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल दो सौ मीटर सड़क की मापी की गई और सड़क पर मट्टिी भराया गया, लेकिन कोसी नदी के उफान के कारण सड़क की मट्टिी बाढ़ के पानी में बह गई। अगल-बगल के जमींदारों ने धीरे-धीरे सड़क को जोत कर खेत बना लिया है। अब लोगों को आवागमन करने में परेशानी होती है। ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया दशरथ प्रसाद साह द्वारा पिछले साल सड़क की मापी कराई गई थी, लेकिन कुछ जमींदार सड़क की जमीन को कब्जा कर लिया है। इसके कारण सड़क का नर्मिाण नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सरकार भले ही गांव से लेकर टोले-मोहल्ले तक पक्की सडक बनाने का दावा कर रही है, लेकिन यह दावा किशनपुर उत्तर पंचायत के वार्ड एक में आकर दम तोड़ती नजर आ रही है। ग्रामीण सुरेंद्र साह, राम साह, राजेंद्र साह, रामदेव साह, भरोसी साह, मो. अयूब, छेदी साह आदि ने कहा कि सड़क नहीं रहने से खेती का उपकरण भी लेकर किसान अपने-अपने खेतों तक नहीं पहुंच पाते हैं। प्रशासनिक अधिकारी भी सड़क की जमीन को अतक्रिमण मुक्त करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। अतक्रिमण से कराया जाएगा मुक्त बनाई जाएगी सड़क: मुखिया दशरथ साह ने बताया कि पिछले साल सड़क की मापी कराई गई थी। इसके बाद समिति मद से दो सौ मीटर सड़क का नर्मिाण किया गया। इसके अलावा जिला परिषद द्वारा ढाई सौ मीटर पक्की सड़क बनाया गया है। वहीं पांच सौ मीटर सड़क बनाने का काम योजना में दिया गया है। अतक्रिमण खाली होने के बाद सड़क का नर्मिाण किया जाएगा। सीओ सुशीला कुमारी ने बताया कि मापी कर अतक्रिमण खाली कराया गया था। फिर से अतक्रिमण कर लिया गया है तो अतक्रिमण मुक्त कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।