Train Schedule Changes Due to Mega Block in South Eastern Railway मेगा ब्लॉक: दक्षिण बिहार एक्सप्रेस, चक्रधरपुर मंडल में टीआरटी कार्य के कारण मार्ग में बदलाव, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsTrain Schedule Changes Due to Mega Block in South Eastern Railway

मेगा ब्लॉक: दक्षिण बिहार एक्सप्रेस, चक्रधरपुर मंडल में टीआरटी कार्य के कारण मार्ग में बदलाव

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में गम्हरिया और सीनी जंक्शन के बीच टीआरटी मशीनों की तैनाती के लिए 21 मई से 28 जून 2025 तक हर बुधवार और शनिवार को मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इससे कई ट्रेनों के मार्ग...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 18 May 2025 04:21 AM
share Share
Follow Us on
मेगा ब्लॉक: दक्षिण बिहार एक्सप्रेस, चक्रधरपुर मंडल में टीआरटी कार्य के कारण मार्ग में बदलाव

जसीडीह,प्रतिनिधि। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत गम्हरिया और सीनी जंक्शन के बीच अप व डाउन लाइनों पर टीआरटी मशीनों की तैनाती के लिए 21 मई से 28 जून 2025 तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को मेगा ब्लॉक लेने का निर्णय लिया गया। इस कारण कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ के हवाले बताया गया कि मेगा ब्लॉक के कारण 13288 आरा-दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस 20, 27 मई तथा 3, 10, 17 व 24 जून को टाटानगर होते हुए नहीं चलेगी। यह ट्रेन अब कांड्रा से सीधा सिनी होते हुए चलाई जाएगी।

वहीं 13287 दुर्ग-आरा दक्षिण बिहार एक्सप्रेस 24, 31 मई तथा 7, 14, 21 व 28 जून को सिनी से सीधे कांड्रा होकर चलेगी। इन तारीखों में यह ट्रेन टाटानगर जंक्शन नहीं जाएगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व संबंधित तिथि की जानकारी अवश्य ले लें। ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।