TNB College Protest Maithili Head Dr Amitabh Chakravarty Demands Fair Bill Adjustment बिल समायोजन नहीं करने पर दिया धरना, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTNB College Protest Maithili Head Dr Amitabh Chakravarty Demands Fair Bill Adjustment

बिल समायोजन नहीं करने पर दिया धरना

टीएनबी कॉलेज में शिक्षक ने दर्ज किया विरोध प्राचार्य ने कहा, बेबुनियाद आरोप लगा किया

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 18 May 2025 04:22 AM
share Share
Follow Us on
बिल समायोजन नहीं करने पर दिया धरना

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएनबी कॉलेज में एडवांस के बाद बिल समायोजन नहीं करने का आरोप लगाकर मैथिली विषय के हेड डॉ. अमिताभ चक्रवर्ती शनिवार को धरने पर बैठ गए। उन्होंने इसकी सूचना कॉलेज प्रशासन को दी थी। कॉलेज प्राचार्य कक्ष के बाहर डॉ. चक्रवर्ती ने धरना दिया। उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया कि कुछ लोगों का बिना कुछ कहे बिल समायोजन हो जाता है, लेकिन उन लोगों का रोक दिया जाता है। दोपहर बाद शिक्षक को चेक मिल गया, इसके बाद वे धरने से उठे। इन आरोपों पर कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. एसएन पांडेय ने कहा कि यह आरोप एकदम गलत है।

शिक्षकों के पुराने से पुराने बिल को जांच के बाद समायोजित किया गया है। जो शिक्षक आरोप लगा रहे हैं, उनका भी शुक्रवार को सारा बिल समायोजित कर चेक तैयार करने की प्रक्रिया में दिया गया था, इसके बाद भी धरना पर बैठे। वहीं विवि सूत्रों के मुताबिक कुछ कॉलेजों में एक ही पाली में हो रही अलग-अलग परीक्षाओं के लिए कुछ शिक्षकों ने अलग-अलग मेहनताना की राशि का बिल दिया है। इस मामले का संज्ञान विवि को है। इसमें कितनी सच्चाई है, विवि इस मामले को अपने स्तर से देख रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।