Five Cyber Fraudsters Arrested in Deoghar for Nationwide Scams पीएम किसान का फर्जी अधिकारी बन ठगी करने वाले 5 गिरफ्तार, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsFive Cyber Fraudsters Arrested in Deoghar for Nationwide Scams

पीएम किसान का फर्जी अधिकारी बन ठगी करने वाले 5 गिरफ्तार

देवघर में साइबर थाना पुलिस ने सारवां थाना के सिरसा गांव में छापेमारी कर 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार ठगों में 21 से 26 वर्ष के युवक शामिल हैं, जिन्होंने देशभर के लोगों को ठगा। उनके पास से 5...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 18 May 2025 04:22 AM
share Share
Follow Us on
पीएम किसान का फर्जी अधिकारी बन ठगी करने वाले 5 गिरफ्तार

देवघर, प्रतिनिधि साइबर थाना पुलिस ने सारवां थाना के सिरसा गांव के जंगल में छापेमारी कर 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में सारठ थाना के नया खरना गांव निवासी 25 वर्षीय गुड्डू कुमार दास, पथरड्डा ओपी के बास्की गांव निवासी 26 वर्षीय रुपेश कुमार दास, करौं थाना के इंदवरिया गांव निवासी 21 वर्षीय कैलाश दास, पथरोल थाना के पथरा गांव निवासी 23 वर्षीय ज्ञानेद्र दास, पथरोल थाना के पथरा गांव निवासी 22 वर्षीय रुपेश कुमार दास शामिल है। सभी से पूछताछ करने के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया । छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से 5 मोबाइल फोन व 4 सिमकार्ड बरामद किया गया है।

जांच में पता चला कि सभी आरोपियों ने देशभर के लोगों को अपना शिकार बनाया है। सरकार के प्रतिबिंब पोर्टल पर 1 सिमर्काड के विरुद्ध शिकायत दर्ज है। सभी साइबर आरोपी टीम बनाकर संगठित होकर धंधा कर रहे थे। छापेमारी टीम में साइबर थाना के इंसपेक्टर कृष्ण दत्त झा, एसआई अजय कुमार व जैप-5 के दर्जनों जवान शामिल थे। तकनीकी जांच में खुलासे : पुलिस द्वारा जब्त मोबाइल और सिमकार्ड की जांच में यह सामने आया कि इन नंबरों पर प्रतिबिंब पोर्टल व जीएमएस पोर्टल पर शिकायतें दर्ज हैं। आरोपी पूर्व में भी साइबर ठगी के मामलों में लिप्त रहे हैं। देश के सैकड़ों लोगों से ठगी कर चुका है। जांच टेक्निकल टीम कर रही है। अपराधी फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी व सरकारी योजना के प्रतिनिधि बनकर भोले-भाले लोगों को ठगते थे। छापेमारी पुलिस उप-महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग के दिशा-निर्देशन में की गयी। गिरफ्तार अपराधी अत्यधिक संगठित तरीके से साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे। मुख्य शिकार ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे लोग थे जो तकनीकी रूप से जागरूक नहीं थे और जिन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना, फोन-पे, पेटीएम जैसी सेवाओं की जानकारी सीमित रूप से थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।