सबवे निर्माण के कारण तीन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित रहेगा
Lucknow News - लखनऊ मंडल के बछरावां और कुंदनगंज स्टेशन के बीच सबवे निर्माण के कारण तीन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। आनंद विहार - पुरी एक्सप्रेस को 90 मिनट का अतिरिक्त ठहराव मिलेगा। अमृतसर - हावड़ा,...

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बछरावां एवं कुंदनगंज स्टेशन के मध्य केवल क्रासिंग संख्या 174 पर, कनकहां एवं मल्हौर स्टेशन के मध्य क्रासिंग संख्या 145 और रायबरेली - रूपामऊ के मध्य ब्रिज संख्या 537 पर सबवे निर्माण के कार्य किए जा रहे हैं। जिसके कारण इस रेल मार्ग से होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया जा रहा है। इसके अलावा गाड़ी संख्या 12876 आनंद विहार टर्मिनल - पुरी एक्सप्रेस (प्रारंभ तिथि यात्रा: 18 मई) को लखनऊ से बछरावां के मध्य में 90 मिनट तक अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा। इन वाहनों का मार्ग परिवर्तित रहेगा- -गाड़ी संख्या 13006 अमृतसर – हावड़ा एक्सप्रेस (प्रारंभ तिथि यात्रा: 17 मई) को परिवर्तित मार्ग लखनऊ जं. – उतरेटिया – सुलतानपुर – मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ के मार्ग से चलाया जाएगा।
इसके चलते बछरावां, रायबरेली, जायस सिटी, गौरीगंज, अमेठी स्टेशनों पर इस ट्रेन ठहराव नहीं रहेगा। -गाड़ी संख्या 15119 बनारस – देहरादून एक्सप्रेस (प्रारंभ तिथि यात्रा: 18 मई) को परिवर्तित मार्ग मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ – सुलतानपुर – उतरेठिया – लखनऊ के मार्ग से चलाया जाएगा। इस कारणवश चिलबिला, मां चंदिका देवी धाम अन्तू, मिसरौली, अमेठी, गौरीगंज, जायस सिटी, फुरसतगंज, रायबरेली, हरचंदपुर, बछरावां स्टेशनों पर ठहराव नहीं रहेगा। -गाड़ी संख्या 13005 हावड़ा – अमृतसर एक्सप्रेस (प्रारंभ तिथि यात्रा: 17 मई ) को परिवर्तित मार्ग मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ – सुलतानपुर – उतरेटिया – लखनऊ जं. के मार्ग से चलाया जाएगा। इस कारणवश अमेठी, गौरीगंज, जायस सिटी, रायबरेली, बछरावां स्टेशनों पर ठहराव नहीं रहेगा। -
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।