Review Meeting on Agriculture Livestock and Fisheries Departments in Simdega कृषि योजना का लाभ उठाकर ग्रीन एरिया बनाने में मदद करें लोग: डीसी, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsReview Meeting on Agriculture Livestock and Fisheries Departments in Simdega

कृषि योजना का लाभ उठाकर ग्रीन एरिया बनाने में मदद करें लोग: डीसी

सिमडेगा में कृषि, पशुपालन, मत्स्य और सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मिलेट मिशन के तहत मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 1500 हेक्टेयर भूमि का लक्ष्य रखा गया है। किसानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSun, 18 May 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
कृषि योजना का लाभ उठाकर ग्रीन एरिया बनाने में मदद करें लोग: डीसी

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कृषि, पशुपालन, मत्स्य व सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में डीएओ ने बताया कि मिलेट मिशन के तहत मोटे अनाजों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए जिले के 1500 हेक्टेयर भूमि में आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है। मिशन में लघु एवं सीमांत किसानों को प्रति एकड़ 3000 रु की दर से अधिकतम 5 एकड़ का 15000रु तक का प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान किया गया है। जिसके लिए किसान अपने एटीएम, बीटीएम, अथवा बीएओ से संपर्क कर सकते हैं। साथ ही किसी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए डीएओ के मो न. 9431974405 पर संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में 93016 किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत है। वितीय वर्ष 2025-26 में 33714 किसानों को केसीसी से आच्छादित करने का लक्ष्य है। डैम किनारे जमीन वाले किसानों को चिन्हित कर केसीसी दिलाकर कमांड एरिया में कृषि हरियाली लाने की दिशा में कार्य करने का सुझाव दिया गया। इस कार्य में आत्मा, कृषि विभाग और जलपथ प्रमंडल आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया। जिले में संसाधनों का उपयोग कर ग्रीन एरिया बनाने की बात कही गई। केसीसी लोन डिफॉल्टर, एनपीए हुए खाते तथा बिना केसीसी के किसानों को चिन्हित कर उन्हें जागरूक करने का निर्देश दिया गया। पशुपालन विभाग की समीक्षा में बताया गया कि वितीय वर्ष 2024-25 में 1907 अनुमोदन के विरुद्ध 1148 लाभुकों के बीच डीबीटी की गई। जिसमें बकरा विकास योजना के 623 लाभुकों, सुकर विकास योजना के 94 लाभुकों ब्रायलर कुक्कुट पालन योजना के 56 लाभुकों, बैकयार्ड लेयर कुक्कुट पालन योजना में 32 लाभुकों तथा बतख चूजा पालन योजना 343 लाभुकों को लाभ दिया गया। जोड़ा बैल वितरण योजना में 13 लाभुकों में कुरडेग, जलडेगा, बांसजोर, केरसई, बानो के दो दो लाभुक तथा कोलेबिरा के तीन लाभुकों में वितरण किया गया। मिलरो को लैम्पस गोदाम से धान उठाने का निर्देश सहकारिता विभाग की समीक्षा में तामड़ा लैम्प्स, हुरदा, सिमहातू, डुमरडीह कुरडेग तथा ओड़गा लैम्प्स की समीक्षा में ओडिट रिपोर्ट प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही बादाम बीज, तथा फसल बीमा योजना की स्थिति से अवगत कराया गया। किसानों द्वारा प्राप्त धान को मिलरों द्वारा उठाव नही करने पर उनसे बात कर उठाव कराने का निर्देश दिया गया। मत्स्य विभाग की समीक्षा में बताया गया कि तीन तालाबों की बंदोबस्ती की जानी है। लाभुक समितियों में सूचना दी गई है। कुल 200 किसानों में से 90 किसानों को प्रशिक्षण दिया गया है। कृषि उपकरण यंत्रो के वितरण के संबंध में बताया गया कि 90 प्रतिशत अनुदान पर पम्पसेट, रोटावेटर, सिंचाई के लिए पानी पाइप, मिनी रोटावेटर, थ्रेसिंग फ्लोर, मैन्यूअल स्प्रेयर आदि के लिए ग्रामीण आवेदन दे सकते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।