Traffic Management Meeting Held in Simdega to Ensure Jam-Free City शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए लोगों के साथ मिलकर बनाएं प्लान: डीसी, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsTraffic Management Meeting Held in Simdega to Ensure Jam-Free City

शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए लोगों के साथ मिलकर बनाएं प्लान: डीसी

सिमडेगा में डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें शहर को जाम मुक्त बनाने के उपायों पर चर्चा की गई। झूलन सिंह चौक से महाबीर चौक के बीच जाम से निपटने के लिए डिवाइडर के विकल्प तलाशने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSun, 18 May 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए लोगों के साथ मिलकर बनाएं प्लान: डीसी

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को शहर को जाम मुक्त बनाने को ले बैठक हुई। बैठक में शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक सुधार, झूलन सिंह चौक से महाबीर चौक के बीच लगने वाले जाम से निजात पाने की दिशा में चर्चा की गई। ट्रायल के तौर पर लगाए गए डिवाइडर के विकल्प तलाशने के भी निर्देश दिए गए। डीसी ने कहा कि बस स्टैंड से निकलने वाली गाड़ियों के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसे सुनिश्चित किया जाना है। शहर को जाममुक्त बनाने के लिए नगर परिषद, ट्रैफिक प्रभारी, डीटीओ सभी को समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश डीसी ने दिया।

इसके अलावे शहर के व्यापारी, बस एवं ट्रक एसोसिएशन,मिडिया प्रतिनिधि एवं सिविल सोसाइटी के साथ बैठक कर ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने का भी निर्देश डीसी ने दिया। बैठक के लिए एसी, सीओ, नप के प्रशासक, डीटीओ, सदर इंस्पेक्टर को जिम्मेवारी दी गई। बैठक में एसपी सौरभ, एसी ज्ञानेन्द्र, एसडीओ प्रकाश रंजन ज्ञानी, डीटीओ संजय कुमार बाखला, डीपीआरओ पलटु महतो, डीएसपी रणवीर सिंह, सीओ मो इम्तियाज अहमद, प्रशासक समीर बोदरा आदि उपस्थित थे। पार्किंग एवं नो पार्किँग एरिया को प्रचार प्रसार करने का निर्देश बैठक में डीसी ने शहर में पार्किंग स्थल चिन्हित कर बोर्ड लगाने तथा नो पार्किंग एरिया का बोर्ड लगाकर माइकिंग से प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। एक सप्ताह के तक प्रचार करने के बाद भी नो पार्किंग एरिया में वाहन खड़ा करने पर जुर्माना काटने का निर्णय हुआ। इसके अलावे शहर में मालवाहक वाहनों के इंट्री के लिए समय निर्धारित करने का निर्णय हुआ। सभी ठेला, खोमचा, फल दुकानदारों के लिए भी वेंडर एरिया तय कर सिफ्ट कराने का भी निर्देश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।