तेज हवाओं का कहर दर्जनों बिजली के खंभे और पेड़ उखड़े
Ayodhya News - अयोध्या में तेज हवाओं के कारण शनिवार सुबह कई ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। पिपरी टोल प्लाजा के पास दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसे घंटों बाद साफ किया गया। आधा दर्जन गांवों में...

अयोध्या, संवाददाता। तेज हवाओं के चलने से शनिवार की सुबह जिले के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों पेड़ और बिजली के पोल उखड़ गए। पेड़ गिरने से पिपरी टोल प्लाजा के पास प्रयागराज हाइवे पर दो किलोमीटर लम्बा जाम लग गया जिसे कई घण्टें बाद सुचारू किया जा सका। वहीं दूसरी तरफ बिजली खम्भा गिरने से आधा दर्जन गावों की बिजली प्रभावित हो गयी है। शहरी इलाकों में सुबह बादल छाने और ठंडी हवाओं के चलने से मौसम सुहाना हो गया। हालांकि दोपहर बाद फिर धूप ने परेशान किया। मौसम विभाग ने 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के बादल छाए रहने एवं कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना व्यक्त की है।
भदरसा संवाददाता के मुताबिक पूराकलन्दर क्षेत्र में तेज आंधी आने से गांव के लोगों का जनजीवन बेहाल हो गया। क्षेत्र में दर्जनों पेड़ और बिजली के खंभे धराशाई हो गए। पिपरी टोल प्लाजा के पास प्रयागराज हाइवे पर पेड़ गिर गया जिससे लम्बा जाम लग गया और घण्टो बाद जाम खुला। बिजली खम्भा गिरने से आधा दर्जन गावों की बिजली प्रभावित हो गयी है। तिरछी दिशा में चली तेज हवा और तूफान के कारण पलिया गोवा, नंदीग्राम,पिपरी, कल्याण और भदरसा सहित कई गांव से होकर गुजरा। जिससे दर्जनों पेड़ और उसकी डाल गिर गयी। पिपरी टोल प्लाजा के पास पेड़ और बिजली का तार प्रयागराज हाइवे पर गिर गया। लगभग दो किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से सड़क पर गिरे पेड़ को हटा तो जाकर घंटे भर बाद जाम खुला। बिजली खम्भा गिरने से पिपरी,पलिया गोवा,शाहबदी,करौंदा सहित कई गांव में बिजली खंबा गिरने के साथ ट्रान्सफार्मर भी गिर गया। जिससे इन गांव में बिजली सप्लाई बन्द हो गयी है शनिवार रात व्यवस्था सुचारू होने की उम्मीद कम है। बीकापुर, संवाददाता ने बताया कि तेज हवाओं के साथ बारिश होने के चलते दर्जनों विद्युत खंबे और पेड़ टूट कर गिर गए। इस दौरान कई स्थानों पर आवागमन बाधित रहा। लाइनमैन सियाराम निषाद ने बताया कि हरदासपुर, शेरपुर, खपरैला बाजार सहित अन्य ग्राम सभा में तेज हवा के कारण दर्जनों विद्युत की पोल टूट कर गिर गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।