Police Investigate Group of Women Selling Religious Books and Begging in City संदिग्ध महिलाओं के पते का सत्यापन शुरू, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPolice Investigate Group of Women Selling Religious Books and Begging in City

संदिग्ध महिलाओं के पते का सत्यापन शुरू

Basti News - बस्ती, निज संवाददाता। शहर में धार्मिक किताबें बेचने के नाम 30 से अधिक महिलाओं

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 17 May 2025 12:00 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध महिलाओं के पते का सत्यापन शुरू

बस्ती, निज संवाददाता। शहर में धार्मिक किताबें बेचने के नाम 30 से अधिक महिलाओं के घूमने की सूचना पुलिस को मिली। इस सतर्क हुई पुलिस ने सीओ सिटी के नेतृत्व में उनके अस्थायी निवास पर पहुंची। महिला पुलिस के साथ पहुंचे अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू किया। पूछताछ में उभरकर सामने आया कि महिलाओं का समूह लगातार भ्रमण पर रहता है और भिक्षावृत्ति करता है। अब इनके पते का सत्यापन शुरू कर दिया गया है। शहर के गली मोहल्लों से लेकर प्रमुख कार्यालयों में महिलाओं का समूह घूमता दिखाई दे रहा है। पिछले चार दिनों से यह समूह शहर से लेकर ग्रामीण बाजारों तक भ्रमण कर रहा है।

कुछ के हाथ में एक धार्मिक किताबें हैं तो कुछ हाथ में सहायता करने की अपील का कागज है। इनमें बच्चे, किशोर, किशोरियां और गर्भवती महिलाएं तक शामिल हैं। यह लोगों से सहायता के नाम रुपये की मांग कर रही हैं। इतना ही नहीं अंत में पांच से 10 रुपये तक ही देने की मनुहार कर रही हैं। इसकी सूचना पुलिस को मिली। सीओ सिटी सतेन्द्र भूषण तिवारी के नेतृत्व में एसओ महिला थाना शालिनी सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हुई। यह महिलाएं शहर के गौरीदत्त धर्मशाला में ठहरी हुई हैं। कुछ के अन्य धर्मशाला में भी रहने की बात कही गई। पूछताछ में इन महिलाओं ने स्वयं को राजस्थान का होना बताया। उनका कहना है कि वह कुछ वर्षों से दिल्ली में रह रही हैं। इन्होंने बताया कि वह भीख मांगकर जीवन यापन करती हैं। पुलिस टीम ने इनसे पते की पूछताछ किया। सुरक्षा को देखते हुए धर्मशाला के आसपास पुलिस बल बढ़ा दिया गया है। पुलिस को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। इस बाबत सीओ सिटी सतेन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि महिलाओं की ओर से बताए गए पते का सत्यापन करने के लिए टीम गठित कर दी गई है। टीम में एसओ महिला थाना शालिनी सिंह, चौकी प्रभारी गांधीनगर विश्वमोहन राय और अभिसूचना इकाई से सोमनाथ को शामिल किया गया है। उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।