After asking names of youths beaten cut hair and then they were smeared with soot यूपी में दबंगों के हौसले बुलंद, नाम पूछने के बाद दो दोस्तों पीटा, बाल काटे फिर मुंह पर पोता कालिख, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsAfter asking names of youths beaten cut hair and then they were smeared with soot

यूपी में दबंगों के हौसले बुलंद, नाम पूछने के बाद दो दोस्तों पीटा, बाल काटे फिर मुंह पर पोता कालिख

मेरठ में बाइक से जा रहे दो दोस्तों को कुछ युवकों ने रोका फिर नाम पूछने के बाद उन्हें पीट दिया। इसके बाद दोनों के बाल काटे और चेहरे पर कालिख पोत दी। साथ ही इस घटना वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी भी दी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, मेरठSat, 17 May 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में दबंगों के हौसले बुलंद, नाम पूछने के बाद दो दोस्तों पीटा, बाल काटे फिर मुंह पर पोता कालिख

यूपी के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है। जहां बाइक से जा रहे दो दोस्तों को कुछ युवकों ने रोका फिर नाम पूछने के बाद उन्हें पीट दिया। इसके बाद दोनों के बाल काटे और चेहरे पर कालिख पोत दी। साथ ही इस घटना वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी भी दी। जब मामला पुलिस के सामने आया तो उन्होंने एक्शन लेने की बजाय सिर्फ शांतिभंग की कार्रवाई कर मामले का निपटारा कर दिया।

ये मामला सरूरपुर थाना क्षेत्र का है। जहां रोहटा क्षेत्र के किनौनी के रहने वाले आकाश ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसका भाई सोनू अपने दोस्त आसिफ के साथ बाईस बपारसी गांव जा रहा था। जब वह नारंगपुर गांव के पास पहुंचा तो मुकुल त्यागी, विकास, विनीत और प्रियांक ने उन्हें रोक किया। एनबीटी के मुताबिक चारों युवकों ने आसिफ से नाम पूछा फिर दोनों को संदिग्ध बनाकर गाली-गलौज करने लगे। जब विरोध किया तो उनकी पिटाई कर दी। फिर दोनों युवकों के बाल काटे और चेहरे पर कालिख पोत दी। आरोप है कि युवकों ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल करने की भी बात कही।

जानकारी होने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों युवकों को थाने ले गए, जहां पीड़ित पक्ष की तहरीर के बाद पुलिस ने सिर्फ शांतिभंग में चालान कर चारों युवकों को छोड़ दिया। इससे नाराज परिजनों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की। जिसके बाद एसपी देहात राकेश कुमार मिश्र ने सरूरपुर पुलिस से जवाब तलब करते हुए कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें:एक ही जगह मिलेगी सभी पद्धतियों की दवाएं, हर मंडल मेंआयुष महाविद्यालय: योगी
ये भी पढ़ें:शादी के 6 दिन बाद ही हैवान बना पति, पीट-पीटकर तीसरी बीवी को मार डाला

ईंट से कूचकर भाई की हत्या

उधर, सरधना के मंढियाई गांव में युवक ने शराब के नशे में अपने बड़े भाई का सिर ईंट से वार कर कुचल दिया। 11 मई की रात को हमला किया गया था, जिसके बाद घायल को अस्पताल भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान गुरुवार देर रात घायल की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम शव सुपुर्द ए खाक किया गया। फिलहाल हत्यारोपी फरार है।