आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर छात्रों ने किया चक्काजाम
Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने केपीयूसी हॉस्टल निवासी अनुराग चौहान पर हुए जानलेवा हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि पांच दिन बाद भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई है। एडीसीपी...
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के छात्र शनिवार को केपीयूसी हॉस्टल के अंत:वासी अनुराग चौहान पर बीते दिनों हुए जानलेवा हमले के विरोध में सड़क पर उतर आए। आक्रोशित छात्रों ने सुबह हॉस्टल के सामने सड़क पर जाम लगाकर एक घंटे तक प्रदर्शन किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि पांच दिन बाद भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मांग की कि एफआईआर में जानलेवा हमले की धारा जोड़ी जाए और आरोपियों की गिरफ्तारी हो। एडीसीपी ने छात्रों को 24 घंटे में मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया। इसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन समाप्त किया। इस बीच जाम में फंसे लोग परेशान हुए।
बता दें, 12 मई को आम तोड़ने के विवाद में केपीयूसी छात्रावास के अंत:वासी अनुराग चौहान पर जानलेवा हमला किया गया था। सिर पर गंभीर चोट आई थी। इस प्रकरण में पुलिस ने छात्र की तहरीर पर स्थानीय दुकानदार पंकज, इंदू और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। छात्रों का आरोप है कि घटना के बाद दर्ज की गई प्राथमिकी में जान से मारने के प्रयास जैसी गंभीर धाराएं नहीं जोड़ी गईं। उनका कहना था कि पुलिस आरोपियों को संरक्षण दे रही है और जानबूझकर कार्रवाई से बच रही है। पांच दिनों तक कार्रवाई न होते देख आक्रोशित छात्र शनिवार की सुबह करीब 11 बजे हॉस्टल पहुंचे। सड़क पर चक्काजाम कर दिया। इससे विश्वविद्यालय मार्ग पर जाम लग गया। मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची। मौके पर पहुंचे पुलिस उपायुक्त अभिजीत कुमार ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से संवाद किया। छात्रों ने कहा कि 24 घंटे में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जानलेवा हमले की धारा जोड़ी जाए। ऐसा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर आदर्श सिंह भदौरिया, आलोक त्रिपाठी, आदित्य सिंह, विवेक सिंह, अजीत शुक्ल मौजूद रहे। साथियों पर दर्ज किया गया है फर्जी मुकदमा छात्रों का यह भी आरोप है कि घटना के बाद उल्टा उनके साथियों पर ही फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाना चाहिए। छात्रनेता अजय पांडेय, अनुराग यादव ने कहा कि न्याय नहीं मिला तो छात्र सड़कों पर उतरेंगे और कलक्ट्रेट का घेराव करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।