शादी के 6 दिन बाद ही हैवान बना पति, पीट-पीटकर तीसरी बीवी को मार डाला
वाराणसी एक व्यक्ति की 44 साल के उम्र में तीसरी शादी की। लेकिन वह इस रिश्ते के छह दिन नहीं चला सका। झगड़े के बाद उसने अपनी नई नवेली बीवी को पीट-पीटकर मार डाला।
यूपी के वाराणसी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक 44 साल के व्यक्ति ने तीसरी शादी के छह दिन बाद ही अपनी नई नवेली बीवी को पीट-पीटकर मार डाला। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं, आरोपी को धर दबोचा।
ये दर्दनाक घटना चौबेपुर थाना क्षेत्र के अमौली गांव का है। जहां 44 साल के राजू पाल ने पारिवारिक झगड़ में अपनी 26 साल की बीवी आरती पाल की लाठी से पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरती को नरपतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी राजू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरती और राजू की शादी बीते 9 मई को हुई थी। यह राजू की तसरी शादी थी। इससे पहले उसकी दो शादियां पहले ही टूट चुकी हैं। शादी के अगले दि ही राजू और आरती के बीच झगड़ा होने लगा था।
खून को धुलकर साफ करने का प्रयास किया था
पुलिस की पूछताछ में पहले उसने लूट की कहानी गढ़ी। बताया कि देर रात चार लोग पहुंचे और लूट की नीयत से लाठी से पत्नी पर हमला कर दिया। जबकि झोपड़ी में लूटपाट करने जैसी कोई वस्तु नहीं थी। केवल एक मोटर पंप था। सख्ती से पूछताछ के बाद उसने हत्या की बात कबूली। हत्या के बाद राजू पाल ने खून साफ करने के लिए धुलाई भी कर दी थी। पुलिस ने कारण पूछा तो बताया कि पत्नी के सिर में अधिक दर्द था, खून बह रहा था। इसलिए उसने धुलाई की।
बहन के प्रेमी की भी की थी हत्या
राजू पाल पहले भी हत्या में जेल जा चुका है। बहन के प्रेमी गोलू पटेल की हत्या में राजू समेत उसके दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। हत्या में वह सात साल तक जेल था। बीते नवंबर में ही जेल से छूटकर आया था।